#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अमोल पालेकर ने आमिर खान पर किया कटाक्ष! ‘पीके’ को ऑस्कर में भेजने के लिए जूरी पर था दबाव?

2

मनोज बाजपेयी के बाद मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन अमोल पालेकर ने भी फिल्म इंडस्ट्री पर उनकी फिल्मों को ऑस्कर में भेजने के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया है। अमोल पालेकर को 2015 में भारत के ऑस्कर जूरी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, जो अकादमी पुरस्कारों के लिए भारतीय फिल्मों का चयन करने के लिए जिम्मेदार है। एक हालिया इंटरव्यू में अमोल पालेकर से पूछा गया कि क्या उन पर चैतन्य तम्हाने की ‘कोर्ट’ के बजाय अपनी फिल्म का चयन करने के लिए किसी सुपरस्टार द्वारा दबाव डाला गया था, जो उस वर्ष ऑस्कर के लिए भारत का आधिकारिक चयन था। इस पर अमोल पालेकर ने बड़ा बयान देकर हर किसी को चौंका दिया। अमोल पालेकर ने खुलासा किया कि जब वह जूरी में सदस्य थे तो उन्हें किसी बड़े स्टार की फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए बॉलीवुड लॉबी के दबाव का सामना करना पड़ा था। जूरी के पास चैतन्य तम्हाने की ‘कोर्ट’ पसंदीदा थी, लेकिन एक सुपरस्टार ने उन पर उनकी फिल्म पर विचार करने का दबाव डाला था। यूं तो पालेकर या इंटरव्यूअर ने किसी फिल्म या किसी स्टार का नाम नहीं लिया लेकिन लोगों का मानना है कि वह आमिर खान और उनकी फिल्म ‘पीके’ के बारे में बात कर रहे थे।

‘लापता लेडीज’ को लेकर भी बनीं धारणाएं

लोग सोच रहे हैं कि इस बार भी जूरी सदस्यों पर दबाव डालकर ‘लापता लेडीज’ का चयन किया गया क्योंकि आम धारणा थी कि फिल्म ऑस्कर मानकों के अनुरूप नहीं थी। नेटिजन्स कह रहे हैं कि केवल एक बार आमिर की फिल्म ‘लगान’ को ऑस्कर के लिए चुना गया था और तब से वह भारत के एकमात्र व्यक्ति की तरह व्यवहार कर रहे हैं जो भारत के लिए ऑस्कर ला सकता है। और इस आत्ममुग्धता में, भारत ने ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के लिए एक योग्य पुरस्कार पाने का मौका खो दिया। जानकारी हो कि इस साल भारत की ओर से ऑस्कर सबमिशन को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ जैसी फिल्म के बावजूद आमिर खान के प्रोडक्शन वेंचर की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की रेस में शामिल हुई थी। इसे 13 लोगों की जूरी ने चुना था। हालांकि, अब ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है।