शाहरुख खान आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बन रहे हैं। एक्टर ने बीते दिन अपनी फिल्म ‘पठान’ की शानदार सफलता से हेडलाइंस में राज किया और अब वह अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी ‘केकेआर’ को लेकर चर्चाओं में हैं। वहीं, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने बीते दिन शाहरुख की ‘केकेआर’ के खिलाफ अपना डेब्यू किया, जिस पर किंग खान ने अपनी प्रतिक्रिया से सबका दिल जीत लिया है। शाहरुख खान ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल डेब्यू पर खुशी जाहिर की है। साथ ही ट्वीट कर उन्हें बधाई देते नजर आए हैं। एक्टर का बड़प्पन उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘यह आईपीएल प्रतिस्पर्धी हो सकता है…लेकिन जब आप एक दोस्त के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मैदान में देखते हैं तो यह बहुत खुशी की बात है। अर्जुन को शुभकामनाएं और सचिन तेंदुलकर के लिए क्या गर्व का पल है !! बहुत खूब!’ शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘पठान’ को दुनियाभर में बेशुमार प्यार मिला। इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपये का कारोबार किया और भारत में 525 करोड़ रुपये कमाए। शाहरुख खान आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले ओवर में पांच रन दिए थे। वहीं, उनके पिता और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने साल 2009 में केकेआर के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला ओवर डाला था और उन्होंने भी पांच ही रन दिए थे। अर्जुन ने भी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से ही अपने क्रिकेट करियर की अच्छी शुरुआत की है, अब अर्जुन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल डेब्यू से शाहरुख खान गदगद, ट्वीट कर ऐसे दी बधाई
98