सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2022 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें मुंबई इंडियंस ने इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था। मुंबई इंडियंस के लगातार कई मैच हारने और प्लेऑफ से बाहर होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि 22 साल के अर्जुन को खेलने का मौका दिया जा सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा है कि अर्जुन को अभी भी अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर मेहनत करने की जरूरत है। बॉन्ड ने कहा- अर्जुन को अभी थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। जब आप मुंबई जैसी टीम के लिए खेल रहे हों, तो टीम बनाना एक बात है, लेकिन प्लेइंग इलेवन बनाना दूसरी बात है। बॉन्ड ने कहा- जब आप आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो सभी को मौका देना एक अलग बात है, लेकिन इसके लिए आपको अपना स्थान भी अर्जित करना होता है। उसे अभी भी अपनी बल्लेबाजी और विशेष रूप से क्षेत्ररक्षण पर कुछ काम करना है। उम्मीद है कि वह आगे और मेहनत करेंगे और टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे।अर्जुन ने अपने अब तक के करियर में सिर्फ दो टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 33.50 की औसत से दो विकेट लिए हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में मुंबई के लिए खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था और उनका अगला टी-20 मैच पुडुचेरी के खिलाफ आया था।
अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिलने पर मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने कही ये बात, जानें
205