अभिनेत्री शेफाली शाह को ‘इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023’ में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नामांकित किया गया था। शेफाली को ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ के लिए अभिनेत्रियों की श्रेणी में यह नॉमिनेशन मिला था। हालांकि, यह अवॉर्ड अभिनेत्री की झोली में नहीं आ पाया है। बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड एक्ट्रेस कार्ला सूजा ने मैक्सिकन सीरीज ‘ला कैडा’ के लिए जीत लिया है। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के आधिकारिक एक्स हैंडल से यह जानकारी साझा की गई है। बेस्ट एक्ट्रेस श्रेणी में विजेता की जानकारी इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा की गई है। इसमें लिखा गया है, ‘ला कैडा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस, इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड कार्ला सूजा को जाता है’। शेफाली शाह के अलावा एमी अवॉर्ड में जिम सर्भ भी अवॉर्ड से चूक गए हैं। बता दें कि उन्हें ‘रॉकेट बॉयज’ के लिए नॉमिनेट किया गया है। हालांकि, 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में वीर दास ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी स्टैंड-अप लैंडिंग के लिए बड़ी जीत हासिल की है।
‘दिल्ली क्राइम’ को मिला था अवॉर्ड
बता दें कि 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में ‘दिल्ली क्राइम’ के पहले सीजन की झोली पुरस्कार आया था। सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज की केटेगरी में जीत मिली थी। बता दें कि इस सीरीज के दोनों सीजन में अभिनेत्री शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चुतर्वेदी के किरदार में नजर आई हैं। ‘दिल्ली क्राइम 2’ का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है। उनके साथ राजेश तिलंग और रसिका दुग्गल भी थे। बता दें कि एमी अवॉर्ड्स में शेफाली शाह के अलावा इस साल बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में नॉमिनेटेड सेलेब्स में डेनिश सीरीज ‘ड्रोमेरेन’ के लिए कोनी नीलसन और ‘ब्रिटिश शो आई हेट सुजी टू’ के लिए बिली पाइपर, ‘ला कैडा’ के लिए कार्ला सूजा थे।