गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज आईपीएल-२०२२ महासंग्राम का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। अपना पहला ही सीजन खेल रही गुजरात ट्रॉफी जीतने का मौका नहीं गंवाना चाहेगी। दूसरी ओर पहला आईपीएल सत्र अपने नाम कर चुकी राजस्थान दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, जहां वो भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। गुजरात क्वॉलिफायर-१ में राजस्थान को शिकस्त दे चुका है। ऐसे में उसके इरादे बुलंद होंगे।
बता दें कि आईपीएल-२०२२ में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात ८.०० बजे से खेला जाएगा। राजस्थान टीम जहां पूर्व दिग्गज और टीम को पहला आईपीएल खिताब जिताने वाले शेनवॉर्न की विरासत को श्रद्धांजलि देने के इरादे से उतरेगी, वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी। हालांकि ट्रॉफी के साथ-साथ दोनों टीमें एक मोटी इनाम राशि जीतने की तलाश में भी होंगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमेयर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, यजुवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय, करुण नायर, जेम्स नीशम, रस्सी वैन डेर डूसन, कॉर्बिन बॉश, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, डेरिल मिशेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल।
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी, लॉकी फग्र्यूसन, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, जयंत यादव, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, नूर अहमद।
आईपीएल का महासंग्राम आज!
198