आईसीसी ने शुक्रवार को सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट टीम जारी करने के बाद शनिवार को सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का भी एलान किया। आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम में तीन भारतीयों को शामिल किया है। इनमें स्मृति मंधाना, ऋचा घोष के अलावा दीप्ति शर्मा के नाम हैं। टीम में भारत के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों ने इस टीम में जगह बनाई। टीम की कमान द. अफ्रीका की एल वोल्वार्ड्ट को सौंपी गई है। वोल्वार्ड्ट को आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम का भी कप्तान बनाया था। इसके अलावा टीम में श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के सिर्फ एक-एक खिलाड़ी हैं। मंधाना और दीप्ति को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम में भी शामिल किया गया था। मंधाना ने पिछले साल 23 मैचों में 42.38 की औसत और 126.53 के स्ट्राइक रेट से 763 रन बनाए थे। इनमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, ऋचा ने भी भारत को कई मैचों में शानदार फिनिश दी। उन्होंने साल 2024 में 21 मैचों में 33.18 की औसत और 156.65 के स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम में तीन भारतीय, वोल्वार्ड्ट का जलवा बरकरार
6