मानसून के बाद रन-वे के अनुरक्षण संबंधी काम के लिए मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) मंगलवार को सुबह 11 से शाम पांच बजे तक छह घंटे बंद रहेगा। सोमवार को जारी बयान में सीएसएमआईए ने बताया कि हर साल मानसून के बाद हवाई पट्टियों का निवारक रख-रखाव किया जाता है। रनवे 14/32 और 09/27 पर मरम्मत और रखरखाव का कार्य होगा। इस बार एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइटों को अपग्रेड भी किया जाएगा। इस हवाई अड्डे पर रोज 800 से ज्यादा उड़ानें आती और जाती हैं। यात्रियों की उड़ानों को रिशेड्यूल किया जाएगा। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के मुताबिक, सभी एयरलाइंस पायलट और क्रू मैंबर्स को एयरपोर्ट बंद होने की सूचना दे दी गई है। आमतौर पर हवाई यातायात कम होने पर रनवे को बंद किया जाता है। एमआईएएल के मुताबिक अन्य दिनों के मुकाबले 18 अक्तूबर को हवाई यात्रा करने वालों की संख्या कम हैं। एमआईएएल ने कहा कि मानसून के बाद रनवे का रखरखाव हर साल किया जाता है। यह यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सटीक और सावधानीपूर्वक प्रयासों के साथ की गई गतिविधियों का हिस्सा है।
आज सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, जानें क्या है वजह
245