#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बढ़ रहा रेलवे, स्टैंडर्ड गेज वाली वंदे भारत ट्रेनों का निर्यात करेगा

76

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, रेलवे अब आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। श्रीलंका, बांग्लादेश ही नहीं विश्व में अन्य जगहों पर ट्रेन निर्यात करने का रोड मैप तैयार किया है। इस कड़ी में आधुनिक तकनीक से लैस वंदे भारत ट्रेन को अब निर्यात किया जाएगा। ब्रॉड गेज के अलावा स्टैंडर्ड गेज वाली वंदे भारत ट्रेन का भी निर्माण शुरू किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, वंदे भारत ट्रेन युवाओं को बेहद पसंद आ रही है। यात्रियों को इस ट्रेन में वर्ल्ड क्लास आधुनिक ट्रेन का आनंद मिल रहा है। कुछ ही वर्षो में इस ट्रेन को निर्यात किया जाएगा। पुल-पुश तकनीक पर आधारित वंदे भारत ट्रेन रिकॉर्ड स्तर पर सफल रही है। वैष्णव ने बताया कि 2014 तक आरओबी व आरयूबी का निर्माण काफी धीमी गति से होता था।
कश्मीर में धारा 370 हटने से तेजी से हो रहा है काम
प्रति वर्ष 400 के करीब मानव रहित समपार फाटक को खत्म किया जा रहा था। अब हर साल 1000 से ज्यादा आरओबी व आरयूबी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट प्रोजेक्ट के तहत 280 किलोमीटर ट्रैक तैयार कर लिया गया है। कश्मीर में धारा 370 हटने से काम में तेजी आई है। चेनाब व अंजी पुल बन कर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे बिना किसी भेदभाव के काम कर रहा है। विकसित भारत का आधार तेजी से रखा जा रहा है। अगले महीने कई स्टेशन तैयार होंगे और उसका लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षो में 31 हजार किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनी है, जो इटली और फ्रांस में जितना रेलवे का नेटवर्क है उसके बराबर है। 2014 से पहले मात्र 4 किलोमीटर प्रतिदिन रेलवे लाइन बनती थी आज 15 किलोमीटर प्रतिदिन बन रही है। इस वर्ष 5500 किलोमीटर नई रेलवे लाइन जुड़ेगी, स्विट्जरलैंड में जितनी बड़ी रेल लाइन है, यह उसके बराबर है। दस वर्षो में 40 हजार किलोमीटर डीजल लाइन का बिजलीकरण किया गया है जो जर्मनी के रेलवे नेटवर्क से भी काफी अधिक है।