#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट थी ‘लाल सिंह चड्ढा’, फिल्म की विफलता पर किरण ने दी प्रतिक्रिया

62

किरण राव इन दिनों अपनी आगामी निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। किरण का इस फिल्म में उनके पूर्व पति आमिर खान भी सहयोग कर रहे हैं। निर्देशक अपनी इस फिल्म का आमिर खान और क्रू के साथ फिल्म प्रमोशन जोरो शोरो से कर रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। किरण ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। वर्ष 2022 में आई आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फिल्म की विफलता पर उनकी पूर्व पत्नि किरण ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह सच में निराशाजनक है, क्योंकि जब आप कुछ अच्छा करने का प्रयास करते हैं और यह काम नहीं करता है। ऐसा ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ हुआ। यह फिल्म बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रर्दशन नहीं कर पाई। इस फिल्म के खराब प्रर्दशन ने आमिर को नहीं बल्कि पूरी टीम को प्रभावित किया।’
आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट थी ये फिल्म
उन्होंने आगे बताया, ‘यह फिल्म आमिर का एक ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ था। आमिर ने इस फिल्म को सफल बनाने के लिए इस पर काफी काम किया था, लेकिन यह फिल्म दर्शकों तक पहुचने में विफल रही। सोशल मीडिया पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ को कुछ सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली थी। हालांकि, मैने आमिर से कहा था कि इस सच्चाई को स्वीकार करें।’ किरण राव की फिल्म की बात करें, तो ‘लापता लेडीज’ एक आगामी कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी एक पुरस्कार विजेता बिप्लब गोस्वामी पर आधारित है। लापता लेडीज की कहानी और संवाद स्नेहा देसाई और दिव्यनिधि शर्मा के जरिए लिखे गए हैं। जियो स्टूडियोज के जरिए प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है। यह फिल्म एक मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।