बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) उन सितारों में शुमार हैं, जो सिनेमा के अलावा अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। हाल ही में आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan Kiran Rao divorce) ने अपने तलाक की खबर से हर किसी को हैरान कर दिया। ऐसे में अब कंगना ने आमिर- किरण के तलाक के साथ ही इंटरफेथ मैरिज पर भी सवाल दागा है।
क्या है कंगना का पोस्ट
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आमिर-किरण के तलाक के साथ ही इंटरफेथ मैरिज पर अपनी बात रखी है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘एक वक्त पर पंजाब में अधिकतर परिवारों में एक बेटा हिंदू व एक बच्चे को सिख बनाने का चलन था। ऐसा कभी भी मुस्लिम व सिख और हिंदू व मुस्लिम, या फिर किसी का भी मुस्लिमों के साथ देखने को नहीं मिला।’
आमिर सर के दूसरे तलाक पर मुझे हैरानी होती है….
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आगे लिखा, ‘आमिर सर के दूसरे तलाक पर मुझे हैरानी होती है कि इंटरफेथ मैरिज (अंतरधार्मिक विवाह) में हमेशा बच्चा मुस्लिम क्यों होता है? क्यों महिला हिंदू बनकर नहीं रह सकती है…बदलते वक्त के साथ इसे भी बदलने की जरूरत है, ये तरीका प्राचीन और पीछे ले जाने वाला है।’
धर्म बदलने की जरूरत क्यों
अपने पोस्ट के आखिर में कंगना रनौत ने सवाल दागते हुए लिखा, ‘अगर एक परिवार में हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, राधा स्वामी और नास्तिक साथ रह सकते हैं तो मुस्लिम क्यों नहीं? मुस्लिम से शादी के लिए एक को धर्म बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है?’ कंगना रनौत की ये इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आमिर का दूसरा तलाक
गौरतलब है कि आमिर खान का ये दूसरा तलाक है। आमिर खान की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, जिससे उनका 2002 में तलाक हो गया था। रीना और आमिर के दो बच्चे- जुनैद और आइरा हैं। वहीं आमिर खान का दूसरा तलाक किरण राव से हुआ। आमिर और किरण के बेटे का नाम आजाद है।
आमिर खान- किरण राव के तलाक के साथ कंगना रनौत ने दागा सवाल, कहा- बच्चा हमेशा मुस्लिम क्यों?
567