#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

इंग्लिश दर्शकों को सिराज का करारा जवाब:फील्डिंग कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज को दर्शकों ने चिढ़ाने के लिए पूछा- स्कोर क्या है; सिराज का जवाब- भारत सीरीज में 1-0 से आगे

652

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कोहली की टीम महज 78 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 120 रन भी बनाए। इस मजबूत पोजिशन से इंग्लैंड सपोर्टर्स काफी खुश हैं। ये खुशी और उत्साह लीड्स में भी दिखाई दिया। बॉलिंग के बाद बाउंड्री पर फील्डिंग करने गए सिराज को कुछ दर्शकों ने चिढ़ाकर स्कोर पूछा। सिराज ने भी करारा जवाब दिया। भारतीय तेज गेंदबाज ने इशारे में कहा कि भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। सिराज पर दर्शकों ने फील्डिंग के दौरान गेंद भी फेंकी थी।

ऋषभ पंत ने मैच के बाद किया खुलासा
पहले दिन के मैच खत्म होने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुलासा किया कि फील्डिंग के दौरान तेज गेंदबाज पर मोहम्मद सिराज पर दर्शकों ने गेंद फेंकी थी। इसके बाद भारतीय कप्तान कोहली काफी गुस्सा में हो गए और उन्होंने सिराज को गेंद बाहर फेंकने के लिए कहा। कोहली का गुस्सा कैमरों में भी दिखाई दिया।

पंत ने कहा कि दर्शकों में से किसी ने सिराज पर गेंद मारी थी, इसलिए कोहली नाराज थे। आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं, कह सकते हैं, परंतु फील्डरों पर चीजें फेंकना सही नहीं है।

सिराज दो टेस्ट में ले चुके हैं 11 विकेट
मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 11 विकेट ले चुके हैं। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने आठ विकेट लिए थे। पहली पारी में 30 ओवर में 94 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में 10.5 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। वे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा की मौजूदगी वाली तेज गेंदबाजी चौकड़ी के सबसे युवा सदस्य हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भी दर्शकों ने कहे थे अपशब्द
मोहम्मद सिराज को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी दर्शकों की बदसलूकी का सामना करना पड़ा था। सिडनी टेस्ट के दौरान कुछ दर्शकों ने उन पर नस्लीय टिप्पणियां की थीं और उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारा था। इसके चलते खेल को रोकना पड़ा था और दर्शकों को स्टेडियम के बाहर किया गया था। सिराज और अजिंक्य रहाणे ने तब इस बारे में अंपायर से शिकायत की थी। इसके चलते काफी विवाद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *