चोट से वापसी करने के बाद केएल राहुल ने फैंस को अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल से हैरान कर दिया। पिछले साल आईपीएल के दौरान राहुल चोटिल हुए थे और फिर उन्होंने एशिया कप में वापसी की थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और कई बार टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकालकर मैच जिताया है। वापसी के बाद से ही राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की एक अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई थी। उन्होंने दोनों रोल को बखूबी निभाया। हालांकि, अब चयनकर्ता उन पर से विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी का भार हटाने पर विचार कर रहे हैं ताकि उन्हें आराम मिल सके। साथ ही ईशान किशन की वापसी पर भी विचार किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे राहुल को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए राहुल का चुना जाना तय है, लेकिन उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ता इस सीरीज के दौरान राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से आराम देने पर विचार कर रहे हैं। इस सीरीज के लिए एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर को टीम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। ऋषभ पंत चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हैं और केएस भरत का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में ईशान किशन की वापसी हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ता भारत की टर्न करती हुई पिचों पर राहुल के साथ जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं और उन्हें स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर मौका दे सकते हैं। राहुल हाल फिलहाल में कई बार चोटिल हुए हैं और ऐसे में बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। ऐसे में ईशान की टीम में जगह बन सकती है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा था कि वह ब्रेक पर हैं और इस सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे। ईशान झारखंड और सर्विसेस के बीच दिल्ली में 19 जनवरी से होने वाले मैच में खेलते दिखेंगे। केएस भरत, जो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत-ए टीम की कप्तानी करते दिखेंगे, उन्हें भी बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से ड्रॉप किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर भी मुंबई की टीम से आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए दिखेंगे। वहीं, राहुल को रणजी से दूर रहने और आराम करने की सलाह दी गई है।