#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

इंग्लैंड को बाहर कर वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, अब इस टीम से होगा सामना

32

कप्तान हैली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ की शानदार साझेदारी और एफी फ्लेचर की गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड ने नताली सिवर ब्रंट के 57 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने मैथ्यूज और जोसेफ की अर्धशतकीय पारियों से 18 ओवर में चार विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीता।  लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यूज और जोसेफ ने शानदार शुरुआत की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई जिसने वेस्टइंडीज की जीत की नींव रखी। यह वेस्टइंडीज के लिए महिला टी20 विश्व कप में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। ब्रंट ने हालांकि, जोसेफ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जोसेफ ने 38 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद सारा ग्लेन ने मैथ्यूज को पवेलियन की राह दिखाई जो 38 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुईं।  अच्छी शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट जल्दी गंवाए। फिर शिमाएने कैंपबेल भी पांच रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि सोफी एक्लेस्टोन ने डियांड्रा डोटिन को 27 रन पर आउट किया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और आलियाह एलिने ने टीम को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज ने इस तरह 10 साल बाद घर से बाहर इंग्लैंड को मात दी। वेस्टइंडीज ने छठी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप बी से वेस्टइंडीज चार में से तीन मैच जीतकर और एक गंवाकर छह अंकों के साथ शीर्ष पर रही, जबकि दक्षिण अफ्रीका इतने ही मैचों में इसी प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर रही और अंतिम चार में पहुंचने में सफल रही। वेस्टइंडीज का खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए सामना न्यूजीलैंड से 18 अक्तूबर को होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका का सामना 17 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

नताली ने किया शानदार प्रदर्शन
इससे पहले, पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर माया बूशेर (14) और डेनियल वायट (16) ने इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत दिलाई। बूशेर ने तीसरे ओवर में शिनेल हेनरी के खिलाफ पारी का पहला चौका जड़ा तो वहीं, वायट ने मैथ्यूज की गेंद को सीमा के पार भेजा। मैथ्यूज ने इसी ओवर में वायट को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। टीम ने पांच रन के अंदर दो और विकेट गंवा दिए। ब्रंट ने फिर मोर्चा संभाला और चोट के कारण रिटायर हर्ट हुई कप्तान हिथर नाइट के साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 46 रन की अहम साझेदारी की। इंग्लैंड की कप्तान ने 13 गेंद की पारी में तीन चौके की मदद से 21 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से फ्लेचर ने तीन विकेट झटके।