इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसकी वनडे टीम के क्वारंटाइन पर चले जाने के बावजूद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ब्रिटिश दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगी और उसका 20 दिन का ब्रेक जारी रहेगा। इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के 48 घंटे बाद कोरोना वायरस के लिए किया गया टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इंग्लैंड को इस कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुवाई में पूरी नई टीम का चयन करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में इकट्ठे होंगे, जहां से वे दो सप्ताह के प्रैक्टिस कैम्प और काउंटी इलेवन के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच के लिए डरहम जाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हम स्थिति से अवगत हैं। यदि मौजूदा स्वास्थ्य सुरक्षा दिशा-निर्देशों में कोई परिवर्तन होता है तो ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी हमें उसे उपलब्ध कराएंगे और उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अभी हमें कुछ नहीं बताया गया है। खिलाड़ियों को अभी अपना ब्रेक बीच में खत्म करने के लिए नहीं कहा गया है। अभी अधिकतर खिलाड़ी लंदन या उसके आसपास के इलाकों में हैं तथा अपने परिवारों के साथ समय बिता रहे हैं। कुछ ग्रामीण इलाकों में भी गए हैं।’ खिलाड़ियों के लंदन में इकट्ठा होने के बाद उनका फिर से टेस्ट किया जा सकता है और उसके बाद ही उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। इंग्लैंड में डेल्टा-3 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इंग्लैंड की मूल वनडे टीम के सभी खिलाड़ियों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है।
इंग्लैंड टीम में कोविड मामलों के बावजूद जारी रहेगा टीम इंडिया का ‘मस्ती का दौर’
609