#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘इस फिल्म ने मुझे रुला दिया’, केनेडी को लेकर शेखर कपूर ने अनुराग कश्यप की तारीफ में पढ़े कसीदे

135

फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ‘मासूम’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। अब वह एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘केनेडी’ का टीजर और पोस्टर रिलीज हुआ था। हर तरफ फिल्म की तारीफ की जा रही हैं। अब इसी क्रम में शेखर कपूर ने भी अनुराग कश्यप की तारीफों के पुल बांधे हैं और ‘केनेडी’ को ब्लॉकबस्टर बताया है। हाल ही में, फिल्म के निर्माताओं ने मुंबई में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें मनोज बाजपेयी, विजय वर्मा, शबाना आजमी, शेखर कपूर, सुधीर मिश्रा, वरुण ग्रोवर, नीरज घेवन, शाजिया इकबाल सहित इंडस्ट्री के कई फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं ने भाग लिया था। शेखर कपूर ने भी इस स्क्रीनिंग में भाग लिया और फिल्म को देखकर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। शेखर ने फिल्म केनेडी की प्रशंसा की और कहा, ‘मैंने कभी अनुराग कश्यप की ऐसी फिल्म नहीं देखी जिसने मुझे आकर्षित नहीं किया हो, लेकिन इस फिल्म ने मुझे रुला दिया। इसने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया। इसने मुझे तनाव से बाहर ला खड़ा कर दिया। वह वैसे भी करता है लेकिन मैंने सच में फिल्म का आनंद लिया। एन्जॉय करना बहुत मुश्किल शब्द है जिसका इस्तेमाल उन फिल्मों के लिए किया जा सकता है जो कभी-कभी इतनी डार्क हो जाती हैं, लेकिन यह एक आकर्षक फिल्म है।’ चौथी बार फिल्म देखने वाले डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने केनेडी की तारीफ करते हुए कहा, ‘शानदार फिल्म। यह चौथी बार है जब मैं इसे देख रहा हूं। इस बार ज्यादा अच्छा लगा। यह बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है। यह बहुत अच्छा रहता है। अनुराग कश्यप मेरे पसंदीदा फिल्म निर्माताओं में से एक हैं।’ आपको बता दें कि ‘केनेडी’ में सनी के अपोजिट एक्टर राहुल भट्ट नजर आ रहे हैं। अनुराग कश्यप ने फिल्म का टीजर शेयर कर फैंस को इस बात की खुशखबरी साझा की थी कि उनकी ये फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की जानी है। बता दें कि फैंस को अनुराग कश्यप की इस फिल्म का टीजर काफी पसंद आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *