#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ईडन में धोनी ने खड़गपुर रेलवे स्टेशन को किया याद, फैंस की भीड़ देख बोले- मुझे फेयरवेल देने आए हैं

289
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से संन्यास के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद कहा था वह करियर के अंतिम दौर में हैं। अब धोनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रविवार (23 अप्रैल) को हुए मुकाबले के बाद कहा कि ईडन गार्डन्स में बड़ी संख्या में दर्शक उनके फेयरवेल देने आए हैं। धोनी के इस बयान को भी आईपीएल से उनके संन्यास को जोड़ा जा रहा है। धोनी को कोलकाता के खिलाफ बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका नहीं मिला। उन्होंने तीन गेंद पर नाबाद दो रन बनाए। हालांकि, वह कप्तानी और विकेटकीपिंग से टीम में भरपूर योगदान दे रहे हैं। चोट से जूझ रही चेन्नई की टीम को युवाओं के सहारे पांच मैचों में जीत दिलवा चुके हैं। ईडन गार्डन्स पर कोलकाता के फैंस से ज्यादा चेन्नई को सपोर्ट करने वाले दर्शक ज्यादा दिखाई दिए।

IPL 2023 ms Dhoni remembers Kharagpur railway station at Eden Gardens said crowd have come to give me Farewell
दर्शकों को बड़ी संख्या में देख धोनी को खड़गपुर रेलवे स्टेशन की याद आ गई। उन्होंने मैच से पहले टॉस के दौरान कहा, “मैंने यहां पर काफी क्रिकेट खेली है। मैं खड़गपुर में नौकरी करता था। वह यहां से दो घंटे की दूरी पर है। प्यार वहीं से आता है।” धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण से पहले रेलवे में टिकट कलेक्टर (टीसी) थे। उन्होंने खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर नौकरी की थी। मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान धोनी ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “मैं बस समर्थन के लिए दर्शकों को शुक्रिया कहना चाहता हूं। वह बड़ी संख्या में यहां आए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग अगले मैच में कोलकाता की जर्सी में आएंगे। वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद।”  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने 21 गेंदों पर 50 रन और डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 186 रन बना सकी। जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली।
शीर्ष पर पहुंची चेन्नई की टीम
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, कोलकाता की टीम के सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ चार अंक हैं। टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *