शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से शामिल होने के लिए स्पीड पोस्ट से आमंत्रण मिला है। यह आमंत्रण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से सिर्फ दो दिन पहले मिलने स्पीड पोस्ट से मिलने पर शिवसेना (यूबीटी) ने नाराजगी जताई है। पार्टी का कहना है कि अब भाजपा को बालासाहेब ठाकरे का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं है।
संजय राउत बोले- भगवान राम उन्हें श्राप देंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने स्पीड पोस्ट से आमंत्रण मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भगवान राम उन्हें (आमंत्रण भेजने वालों को) श्राप देंगे। संजय राउत ने कहा कि ‘आप मशहूर हस्तियों और फिल्मी सितारों को विशेष निमंत्रण दे रहे हैं, जबकि उनका राम जन्मभूमि से कोई लेना-देना नहीं है।’ संजय राउत ने कहा कि ‘ठाकरे परिवार ने राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी, उस परिवार के साथ भाजपा इस तरह का व्यवहार कर रही है। भगवान राम माफ नहीं करेंगे, वह श्राप देंगे। आप भगवान राम की प्रार्थना कर रहे हैं और रावण की तरह सरकार चला रहे हैं।’ शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा ‘जिस पार्टी ने राम मंदिर आंदोलन में सबसे ज्यादा योगदान दिया, उसी पार्टी के मुखिया को स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किया गया है। यह दुख की बात है…इसके बाद भाजपा को बालासाहेब ठाकरे का नाम लने का कोई अधिकार नहीं है।’ संजय राउत ने बताया कि उद्धव ठाकरे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। राउत ने बताया कि 22 जनवरी को उद्धव ठाकरे नासिक में वीर सावरकर के जन्मस्थान भागुर जाएंगे और साथ ही श्री कालाराम मंदिर में दर्शन पूजन के साथ गोडा घाट पर आरती करेंगे। पार्टी ने इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी निमंत्रण भेजा है।
उद्धव को स्पीड पोस्ट से मिला राम मंदिर कार्यक्रम का आमंत्रण, संजय राउत बोले- भगवान माफ नहीं करेंगे
189