उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से भले ही ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं, लेकिन ये भी सच है कि वह सबका अटैंशन बखूबी ग्रैब करती हैं। बॉलीवुड सितारे भी उर्फी के फैशन सेंस पर प्रतिक्रिया देते नजर आते रहे हैं। जहां ‘कॉफी विद करण’ में रणवीर सिंह ने उर्फी की तारीफों के पुल बांधे, तो वहीं मसाबा ने उन्हें कमाल का बता दिया। वहीं अब रणबीर कपूर ने भी उर्फी के कपड़ों पर अपना रिएक्शन दिया है। बताते चलें कि रणबीर कपूर अपनी कजिन सिस्टर करीना कपूर खान के चैट शो ‘व्हॉट विमेन वॉन्ट’ का हिस्सा बने थे। इसी शो के एक सेगमेंट में करीना ने कुछ सेलेब्स की तस्वीरें दिखाईं जिसमें उनका चेहरा नहीं था। इस तरह रणबीर को सिर्फ कपड़े देख सितारों का फैशन सेंस जज करना था। करीना ने सेगमेंट में उर्फी जावेद की एक तस्वीर दिखाई जिसमें वो पर्पल कलर की ड्रेस पहने हुई थी। उर्फी जावेद के बिना चेहरे वाली तस्वीर को देख रणबीर कपूर ने पहले बेबो से पूछा, ‘ये आप हो?’ तो करीना ने कहा, ‘काश होती, मुझे लगता है कि तुम जानते हो कि ये कौन है।’ रणबीर वापस से फोटो को देखते हुए कहते हैं, ‘ये उर्फी हैं?’ इस पर बेबो हां में जवाब देती हैं। इसके बाद रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के स्टाइल को ‘बैड टेस्ट’ का टैग दे दिया। रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर कहा, ‘मैं इस तरह के फैशन का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं लेकिन मेरा मानना है कि हम आज जिस तरह की दुनिया में रह रहे हैं, अगर आप अपने आप में सहज हैं तो ठीक है।’ करीना कपूर ने इस सेगमेंट में प्रियंका चोपड़ा की मेट गाला वाली तस्वीर दिखाई। इस फोटो में एक्ट्रेस का चेहरा नहीं था लेकिन इसे देखते ही रणबीर कपूर ने कहा, ‘प्रियंका हमेशा कमाल की रही हैं। उनमें वो काबिलियत है और वो करती भी हैं। उनके पास वह आत्मविश्वास है। अगर आपको अपने आप पर विश्वास है तो आप कुछ भी पहन लें अच्छे ही दिखेंगे। मैं इसे अच्छा सेलेक्शन कहूंगा।’
उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर रणबीर कपूर का निशाना, ‘बैड टेस्ट’ बताते हुए कह दी ये बड़ी बात
93