#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन बोले- मेघालय में खुलेगी फिल्म सिटी, हर ओर BJP की लहर

116

सिद्ध फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि मेघालय एक रॉक सिटी है। यहां के युवाओं में संगीत, नाटक, ड्रामा और कला को लेकर जबरदस्त उत्साह है, यहां के लोग संगीत प्रेमी हैं। यहां के युवाओं की इस हुनर को देखते हुए भाजपा ने यहां पर फिल्म सिटी खोलने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा कि यहां के प्रतिभावान युवाओं को नौकरी की खोज में अब प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहां के युवाओं को यहीं पर रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। अमर उजाला से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों की कमी नहीं है। हर ओर भाजपा की लहर है। हर हाल में भाजपा की सरकार बनेगी। रवि किशन ने कहा, हर ओर भाजपा की लहर देखने को मिल रही है। भाजपा की सरकार बननी तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर कोई सुनना चाहता है। उनके लिए लोग पलकें बिछाए हुए हैं। उन्होंने कहा, जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी, यहां पर जल्द से जल्द जमीन देखकर एक फिल्म सिटी बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर ही आज मैं यह इतनी बड़ी खबर मेघालय के प्रतिभावान युवाओं को दे रहा हूं। उन्होंने कहा, फिल्म सिटी बनने से हजारों प्रतिभावान युवाओं को नौकरी मिलेगी। रोजगार से साधन बढ़ेंगे। यहां के प्रतिभावन युवाओं को फिर बाहर जाना नहीं पड़ेगा। गायक, एक्टर, कलाकार, आर्टिस्ट, वाद्य यंत्र बजाने में पारंगत सहित अन्य प्रतिभाओं को फिर किसी की ओर मुंह ताकना नहीं पड़ेगा। एक सवाल के जवाब में रवि किशन ने कहा, अभी जमीन नहीं देखी है। सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एक विशाल फिल्म सिटी बनाई जाएगी। हमारे पास सभी प्रकार के संसाधन हैं। हमारी सरकार तीन महीनों के भीतर इस पर काम शुरू कर देगी। रवि किशन ने कहा, बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में भाजपा की यह शुरुआत भर है। युवाओं का जो झुकाव संगीत और कला के प्रति है, यह उनको सम्मान देने की कोशिश भर है। अगर सरकार बनती है तो इससे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट भी मेघालय आएंगे। रवि किशन ने एक सवाल के उत्तर में कहा, अगर कोई मेघालय को भ्रष्ट कहता है, तो निश्चित ही लोगों को तकलीफ होगी। अगर मेघालय के लोगों को इससे तकलीफ है, तो नेताओं को बोलते हुए शब्दों का ठीक करना चाहिए। निश्चित रूप से पूरा मेघालय भ्रष्ट नहीं है। पिछले कुछ दिनों से मेघालय को भ्रष्ट कहे जाने पर यहां के स्थानीय लोग काफी तकलीफ में हैं। उन्होंने कहा, जैसे उन्होंने यूपी के चुनाव के लिए गीत बनाया था, यहां के लिए भी कोशिश करेंगे कि कुछ गाना बनाया जा सके, ताकि यहां के लोगों को भाजपा के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा का रुख बिल्कुल साफ है। हमारे वरिष्ठ नेता पहले ही कह चुके हैं, भ्रष्टाचार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगाी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *