टीवी शो ‘नीरजा’ के सेट पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक तेंदुआ घुस गया। अफरा-तफरी मच गई और डर के मारे सेट पर मौजूद लोगों का बुरा हाल हो गया। हाल ही ‘नीरजा’ के शुरुआत के कुछ एपिसोड कोलकाता में शूट किए गए थे, जिसके बाद मुंबई फिल्मसिटी में एक इवेंट रखा गया। शो की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद था। इसी बीच वहां तेंदुआ आ गया और सबकी हालत खराब हो गई। बता दें कि मुंबई के गोरेगांव इलाके में फैले जंगल में तेंदुए समेत अन्य जंगली जानवर हैं, और इस वजह से वह आसपास रहने वाले लोगों को दिखते रहते हैं। कई बार जंगली जानवर सेट पर घुस आए हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेंदुआ नीरजा: एक नई पहचान के सेट के छज्जे से घुसा। सेट से तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि सेट की छत पर काफी सारे बंदर थे, जो वहां बारिश की वजह से छुपे हुए थे। तेंदुआ उन बंदरों पर हमला करने के इरादे से सेट पर घुसा। लेकिन लोगों की भीड़ देखकर पीछे हट गया। भले ही तेंदुआ वहां से हट गया, पर उसे देखकर सेट पर लोगों के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था। बात करें टीवी शो ‘नीरजा: एक नई पहचान’ की तो यह शो 10 जुलाई से कलर्स चैनल पर शुरू हो रहा है। इस शो में स्नेहा वाघ और काम्या पंजाबी नजर आएंगी। शो के प्रोमो पिछले काफी वक्त से चल रहे हैं, जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के नए टीवी शो ‘नीरजा’ के सेट पर घुसा तेंदुआ, मचा हंगामा
81