देशभर में आज भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 38वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा है। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए पूर्व पीएम को याद किया। कंगना ने स्टोरी में इंदिरा गांधी की एक तस्वीर साझा करते हुए हिंदी में एक संदेश भी साझा किया है। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “भारत की प्रथम महिला प्रधान मंत्री, भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुन्यतिथि पर उन्हें नमन।” इसके साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट में हैशटैग इंदिरा गांधी भी लिखा। इसके अलावा एक्ट्रेस ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर भी उन्हें याद किया।
कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर लौह पुरुष की मुस्कुराते हुए एक एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “असाधारण व्यक्तित्व और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रही हूं। जय हिंद।” बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ कुछ ना कुछ साझा करती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ नजर आने वाली हैं। कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म कंगना की पहली एकल निर्देशन वाली फिल्म होगी। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक साझा किया था। कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। इन सबके फर्स्ट लुक भी आउट चुके हैं।