‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ शो में जैस्मिन का किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय ने महज 32 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मंगलवार को एक्ट्रेस की मौत हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में हुई। इस खबर से वैभवी के परिजन, इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस गहरे सदमे में हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस के मंगेतर ने दुर्घटना के समय सीट बेल्ट को लेकर खुलासा किया है। गौरतलब है कि वैभवी उपाध्याय का अंतिम संस्कार बुधवार, 24 मई को मुंबई में किया गया। अंतिम संस्कार में जेडी मजीठिया के अलावा गौतम रोडे भी मौजूद थे। वायरल वीडियो में गौतम को श्मशान घाट पर अपनी आंखों से आंसू पोंछते देखा गया। वैभवी के निधन से टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्ट्रेस वैभवी के मंगेतर जय ने घटनाक्रम को बताते हुए अभिनेत्री के सुरक्षा को लेकर कई खुलासे करते हुए कहा, हमेशा ऐसा नोशन रहता है कि आप रोड ट्रिप पर स्पीड में रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। हमारी कार रुकी हुई थी और ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रही थी। मैं ज्यादा बात करने की सिचुएशन में नहीं हूं, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि लोग यह न समझें कि हमने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी या तेज स्पीड से गाड़ी चला रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वैभवी के भाई अंकित उपाध्याय ने बताया, ‘वैभवी और जय को रोड ट्रिप और पहाड़ों का बहुत शौक था। उन्होंने मुंबई से कुल्लू की ट्रिप प्लान की थी और उन्होंने 15 मई को यहां से शुरुआत की। बंजार में उनका एक्सीडेंट हो गया था।’ इसी दुर्घटना को लेकर जेडी मजीठिया ने कहा, ‘ट्रक के गुजरने पर कार को धक्का लगा और कार घाटी में जा गिरी। वैभवी ने सीट बेल्ट भी नहीं लगा रखी थी। वह नियति की पुकार थी। उनकी मृत्यु हो गई।’ जेडी मजेठिया ने ही मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर वैभवी के निधन की पुष्टि की थी। इस खबर से वैभवी के परिजन, इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस गहरे सदमे में हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस के मंगेतर ने दुर्घटना के समय सीट बेल्ट को लेकर खुलासा किया है।
एक्सीडेंट के समय वैभवी ने नहीं लगाई थी सीट बेल्ट? अभिनेत्री के मंगेतर का बड़ा खुलासा
176