ठाणे: संवाददाता। एन्काउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के जन्मदिन के मौके पर एक काटूनिस्ट ने प्रदीप शर्मा के हाथ में दाऊद की तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वायरल होते ही लाखों लोगों ने लाइक किया, साथ ही खुद प्रदीप शर्मा ने भी उस पोस्ट पर लाइक किया। काटूनिस्ट ने उस तस्वीर को इस तरह बनाया है जैसे कि प्रदीप शर्मा हाथ में तस्वीर लेकर अंडरर्वल्ड सरगना दाऊद इब्राहीम की तलाश कर रहे हैं। प्रदीप शर्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। मुंबई पुलिस एन्काउंटर स्पेसिलिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले ठाणे के पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा का कार्टून एस.एम नोमान नामक व्यक्ति ने ने बनाया है। बताया जाता है कि यह कार्टून प्रदीप शर्मा के जन्मदिन के सुभ अवसर पर एस.एम नोमान ने शर्मा को भेट किया। इस कार्टून में दिखाया गया है कि प्रदीप शर्मा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लिए हुए उसे तलाश कर रहे हैं। जिसे शर्मा ने स्वीकार किया और एस.एम नोमान का आभार व्यक्त करते हुए अपने सोशल साइट पर पोस्ट किया और प्रदीप शर्मा के चाहने वालों ने प्रदीप शर्मा को अपना असली हीरो कहते हुए आगे पोस्ट और लाइक करने लगे और जन्मदिन की ढेर सारी बधाई भी दी। वैसे तो सभी को पता है कि प्रदीप शर्मा अंडर्वल्ड डाॅन दाऊद इब्राहीम के आतंक को खत्म करने के लिए मोहिम छेड़ रखी है। दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कास्कर के अलावा दाऊद इब्राहीम के कई अन्य गुर्गो को पकड़ कर जेल में ठोस दिया है। साथ ही शर्मा की यह भी कोशिश है कि जल्द से जल्द अंडर्वल्ड डाॅन दाऊद इब्राहीम को पकड़ कर जेल में ठोस दूॅ। इसलिए पुलिस अधिकारी शर्मा और दाऊद इब्राहीम की तस्वीर सोशल मीडिया पर और चर्चा बनी हुई है।
एन्काउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा, दाऊद के तलाश में, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
709