निर्देशक हंसल मेहता ने ऑस्कर 2025 के लिए ‘लापता लेडीज’ के शॉर्टलिस्ट न होने पर फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) की आलोचना की। किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ भारत की आधिकारिक ऑस्कर प्रविष्टि थी, जो बेस्ट इंटरनेशनल फीचर श्रेणी में नामांकित हुई थी। मंगलवार को यह जानकारी सामने आई कि फिल्म को शॉर्टलिस्ट की गई सूची में जगह नहीं मिली। इस खबर के बाद हंसल ने एक्स पर एफएफआई के चयन को लेकर तंज कसा।
ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की सूची साझा करते हुए हंसल ने लिखा, “फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फिर से वही किया। हर साल उनकी चयन प्रक्रिया और फिल्में चुनने का तरीका वैसा ही रहता है।”हंसल के अलावा, संगीतकार रिकी केज और कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी एपएफआई के इस निर्णय की आलोचना की। रिकी केज ने लिखा, “लापता लेडीज एक बहुत अच्छी और मनोरंजक फिल्म है (मुझे यह पसंद आई), लेकिन यह भारत की ओर से ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ श्रेणी में प्रतिनिधित्व करने के लिए बिल्कुल गलत चुनाव था। जैसा कि अनुमान था, यह हार गई।” उन्होंने आगे कहा, “कब तक हम यह नहीं समझेंगे कि हर साल हम गलत फिल्मों को चुन रहे हैं। बहुत सारी बेहतरीन फिल्में बनाई जाती हैं और हमें हर साल ‘इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ श्रेणी में जीतनी चाहिए। दुर्भाग्य से हम एक ‘मेन्स्ट्रीम बॉलीवुड’ बबल में रहते हैं, जहां हम उन फिल्मों से बाहर नहीं देख पाते जो हमें खुद मनोरंजक लगती हैं। हमें बस उन फिल्मकारों की फिल्मों को देखना चाहिए जो अपनी कला में बिना समझौता किए काम करते हैं… चाहे वह कम बजट हो या बड़ा बजट, स्टार हो या न हो, वह बस महान कला वाला सिनेमा हो।”
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने लिखा, “यह दुख की बात है। जो फिल्म आधिकारिक रूप से सबमिट की गई थी, वह भी शॉर्टलिस्ट भी नहीं हुई। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूरे बोर्ड को निकाल दो और कुछ ऐसे लोग लाओ, जिनमें फिल्म को लेकर अच्छी समझ हो।”
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ से लोगों को उम्मीदें
इस बीच फैंस को उम्मीद है कि पायल कापडिया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को ऑस्कर 2025 में जलवा दिखाएगी। इस फिल्म को पहले ही गोल्डन ग्लोब्स 2025 और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।