भिवंडी। यूसुफ मंसुरी।
पूरे देश में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा धारा 144 लागू कर्फ़्यू लगा दिया गया है ।इसी दरम्यान दिनांक 11 मार्च 20 से 31 मार्च तक दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज स्थित मुस्लिम समाज का तबलीग जमात का धार्मिक कार्यक्रम के लिए देश के विविध राज्यों से व विदेशों से कुछ लोग यहां फंसे हुए थे ।इस संदर्भ में मरकज़ प्रशासन द्वारा दिल्ली प्रशासन को जानकारी दी गई थी परंतु कर्फ़्यू के समय कुछ लोग यहां फंसे हुए थे तथा कुछ लोग यहां से चले गए थे।
उक्त परिस्थति के अनुसार कुछ लोग यहां रुके हुए थे परंतु उक्त चैनल ने गलत समाचार प्रसारित किया था तथा मौलाना साद साहब के विषय पर गलत विचार व्यक्त करते रहे तथा कोरोना जेहाद जैसे अपमानजनक शब्दों का उल्लेख करते हुए मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। इस प्रकार से उक्त सभी टीवी चैनलों द्वारा दो समाज के बीच नफरत फैलाने का काम किया है।इसी प्रकार धर्म, वंशज के नाम से दो समाज में झगड़ा निर्माण कर रहे हैं व पूरी जमात को तालिबा आतंकवादी व विरोधी कृती करने का काम दर्शाया गया है ,इसी के साथ ही मुस्लिम समाज को बदनाम करने का प्रयत्न किया गया है। इसलिए मैंने एबीपी, इंडिया टीवी,आज तक व जी न्यूज़ में एंकर व एडिटर जिसमें अवीक अशोक कुमार सरकार चीफ एडिटर एबीपी न्यूज़, रजत शर्मा चीफ एडिटर इंडिया टीवी, रोमाना ईसार खान एंकर एबीपी न्यूज़, रूबिका लियाकत एंकर एबीपी न्यूज़, सुधीर चौधरी एंकर जी न्यूज़, अंजना ओमकश्याप आज तक न्यूज़, दीपक चौरसिया न्यूज़ स्टेट का समावेश है। उक्त सभी के विरुद्ध एडवोकेट सैय्यद जुनेद जीलानी ने पुलिस अधीक्षक पर भनी, सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली, मुख्य सचिव महाराष्ट्र राज्य मुंबई, राज्यपाल महाराष्ट्र राज्य , मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य, उप मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य, अपर पुलिस अधीक्षक पर भनी ,पुलिस निरीक्षष नानलपेठ पुलिस स्टेशन पर भनी को ईमेल द्वारा ज्ञापन प्ररस्तु करके कानूनी कार्रवाई करने के लिए मांग की है। ज्ञात हो कि उक्त प्रकार से शिकायत करने के पश्चात इन्हें मोबाइल द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके उपरांत एडवोकेट सैय्यद जुनेद जीलानी ने दिनांक 7 अप्रैल 20 को नानलपेठ परभनी स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इनकी शिकायत पर पुलिस ने एन सी आर के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।