#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

एमपी के खजुराहो के लिए मिलेगी दूसरी वंदे भारत, यूपी के इन खास पर्यटन स्थलों को भी जोड़ेगी

109

मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधान सभा चुनाव होने हैं। इससे पहले एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात अंचलवासियों को मिल सकती है। यह ट्रेन नई दिल्ली से खजुराहो के बीच चलाने की तैयारी की जा रही है। नई दिल्ली से खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा काफी पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कर चुके हैं। रेलवे अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर, झांसी होकर खजुराहो लिए संचालित होगी। रेलवे मंत्रालय इस ट्रेन का संचालन पर्यटकों के दृष्टि से किया जाएगा, क्योंकि खजुराहो बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक जाते हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली-आगरा रेल खंड पर वंदे भारत का उद्घाटन मई में होगा। अभी आगरा से निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन का ट्रायल दिल्ली-आगरा रेल खंड पर मई के चौथे सप्ताह में प्रस्तावित है। इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से देश के दो मशहूर पर्यटन स्थल, आगरा और खजुराहो जाने वाले पर्यटकों को फायदा होगा। दिल्ली से मध्यप्रदेश के लिए चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। दिल्ली से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच पहले ही एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। ये नई वंदे भारत दिल्ली से चलकर आगरा और ग्वालियर होते हुए झांसी और फिर खजुराहो जाएगी। इस ट्रेन के चल जाने के बाद आगरा का संबंध सीधे खजुराहो से हो जाएगा। इससे दिल्ली, झांसी, आगरा, ग्वालियर और खजुराहो के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हाल ही में खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड के लिए कई मांगें रखी थीं। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही दिल्ली से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाएगी। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन का काम तेजी से शुरू होगा। भूमि अधिग्रहण मुद्दे का समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा। खजुराहो को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शर्मा ने रेलमंत्री से खजुराहो से बनारस और खजुराहो से भोपाल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग भी रखी। इसके अलावा छतरपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट तथा गुड्स ट्रेन के रेक पॉइंट, खजुराहो से भोपाल एवं खजुराहो वाराणसी ट्रेन का संचालन सहित खजुराहो से गुजरने वाली ट्रेनों में प्रथम श्रेणी एच1 वातानुकूलित कोच लगाए जाने एवं खजुराहो का कोटा आरक्षित किए जाने बाबत आवेदन सहित टुरिया गंज स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बागेश्वर धाम किए जाने से संदर्भित एवं स्टॉपेज किए जाने के लिए पत्र सौंपा था। बैठक में सांसद शर्मा ने ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन जबलपुर मंडल के तहत परियोजना योजना अंतर्गत खजुराहो-पन्ना रेलखंड हेतु पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने एवं खजुराहो पन्ना रेल खंड का कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने सहित ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के पन्ना-सतना रेल खंड निर्माण कार्य जो लगभग 40 किलोमीटर रेल मार्ग का काम रुका हुआ है, उसमें प्रगति प्रदान करने एवं भू अधिग्रहण से प्रभावितों को नौकरी दिलाए जाने के लिए भी एक पत्र भी रेल मंत्री को सौंपा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *