मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी से भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इस जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है और लोग सिराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस मामले में सेलेब्स भी किसी से पीछे नहीं हैं। कई दिग्गज सितारों ने युवा तेज गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर उनकी सराहना की है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सिराज की घातक गेंदबाजी के आगेे श्रीलंका की टीम धराशायी हो गई। गेंदबाज ने महज 21 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। उनके इस प्रदर्शन पर साउथ समेत बॉलीवुड के सितारे जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली ने एक्स पर लिखा, “सिराज मियां, हमारा टॉलीचौकी का लड़का एशिया कप फाइनल में छह विकेट लेकर चमका… उनका दिल बहुत बड़ा है, वह अपनी गेंदबाजी से बाउंड्री रोकने के लिए लॉन्ग-ऑन तक दौड़ गए…।”
अनुष्का-विक्की ने की जमकर तारीफ