#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘एशिया कप के लिए प्लेइंग-11 पहले से ही तय’, PAK के खिलाफ महामुकाबले से पहले जडेजा का बड़ा बयान

122

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से लगातार प्रयोगों का दौर जारी है। हालांकि, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का कहना है कि एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे आगामी बड़े टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग-11 पहले ही तय हो चुकी है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। वहीं, पांच अक्तूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान महामुकाबला होना है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया था, जिसे मेहमान टीम छह विकेट से हार गई। भारत ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था। सीरीज के निर्णायक मैच की पूर्व संध्या पर जडेजा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह एशिया कप और विश्व कप से पहले की सीरीज है, जहां हम प्रयोग कर सकते हैं। हम नए कॉम्बिनेशन को आजमा सकते हैं। इससे हमें टीम के संतुलन, ताकत और कमजोरियों के बारे में पता चलेगा।” कैरिबियाई दौरे पर वनडे सीरीज के बाद भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलेगी। आयरलैंड के बाद भारत एशिया कप खेलेगा, जो इस महीने के अंत में शुरू होगा। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और अक्तूबर में महत्वपूर्ण वनडे विश्व कप खेलना है। टीम इंडिया 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। जडेजा ने कहा, “कप्तान और टीम मैनेजमेंट को पता है कि वे किस संयोजन के साथ खेलने जा रहे हैं। बिल्कुल भी कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। हमने पहले ही तय कर लिया है कि एशिया कप में क्या संयोजन होगा। टीम मैनेजमेंट ने पहले ही यह तय कर लिया है, लेकिन वह कोशिश कर रहे हैं कि अगर विशेष स्थिति में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज खिलाना पड़े तो वह कौन होगा और कैसे होगा और किस पोजिशन पर होगा।Playing-11 for Asia Cup already decided, Ravindra Jadeja statement before IND vs PAK Match

ऐसा माना जा रहा है कि भारत मंगलवार को वनडे सीरीज के निर्णायक तीसरे मैच में युवाद जोश के साथ ही मैदान पर उतरेगा। दूसरे वनडे में हार के बारे में बात करते हुए जडेजा ने कहा, ”हम हार से निराश नहीं थे. हम प्रयोगों की वजह से मैच नहीं हारे, कभी-कभी परिस्थितियां भी मायने रखती हैं। हम अलग-अलग संयोजन आजमा रहे हैं। हम अलग-अलग बल्लेबाजों को अलग-अलग स्थिति में आजमा सकते हैं। यह वह सीरीज है जहां हम बदलाव कर सकते हैं। युवा खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय अनुभव की जरूरत है। उन्हें भी मैच प्रैक्टिस की जरूरत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *