#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘ऐसा होगा, मैंने उम्मीद नहीं की थी’, ईरान द्वारा जब्त जहाज से लौटी महिला क्रू ने बताई आपबीती

39

बीते दिनों ईरान द्वारा बंधक बनाए गए जहाज की महिला क्रू सदस्य एन टेसा जोसेफ हाल ही में भारत लौट आई हैं। एना ने अपनी सुरक्षित वापसी के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय को धन्यवाद दिया और ये भी कहा कि भारत सरकार अन्य सदस्यों को भी छुड़ाने की कोशिश कर रही है। एन टेसा जोसेफ ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा कि ‘मुझे कई लोगों को धन्यवाद देना है। सबसे पहले इतनी जल्दी रिहाई के लिए मैं विदेश मंत्रालय की आभारी हूं और इसके अलावा उन लोगों की , जिन्हें मैं नहीं जानती, लेकिन उन्होंने मेरी रिहाई में मदद की। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं।’  जोसेफ ने कहा कि ‘मैंने कभी ऐसी उम्मीद नहीं की थी कि ऐसा कुछ होगा। मुझे पता था कि लड़ाई चल रही है, लेकिन ऐसा होने की उम्मीद नहीं थी। हमारा जहाज जब्त किया गया, लेकिन जिन लोगों ने जहाज जब्त किया, उन्होंने पूरे क्रू का अच्छे से ख्याल रखा। खाने आदि की कोई दिक्कत नहीं हुई। हम मेस में खाना बना सकते थे, लेकिन खाना खाने के बाद वापस अपने केबिन में जाना होता था। उन्होंने हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।’ जोसेफ ने कहा कि ‘जहाज पर मेरे समेत केरल के चार लोग थे। अब 16 भारतीय अभी भी वहां हैं। जब कल उन्होंने भारतीय अधिकारियों से बात की तो उन्हें बताया गया था कि जल्द ही बाकी लोगों को भी छोड़ दिया जाएगा। क्रू सदस्यों की रिहाई के लिए भारत सरकार कड़ी मेहनत कर रही है। ईरान स्थित दूतावास लगातार जहाज पर मौजूद भारतीय क्रू के संपर्क में है। क्रू सदस्यों की सेहत ठीक है और वो लोग अपने परिजनों के संपर्क में हैं।’

इस्राइल-ईरान के बीच तनाव जारी
इस्राइल और ईरान के बीच तनाव गहराया हुआ है। ईरान का आरोप है कि दमिश्क में उसके दूतावास पर हुए हमले के पीछे इस्राइल है। उस हमले में ईरानी सेना के दो शीर्ष कमांडर्स समेत सात लोगों की मौत हुई थी। इस हमले से नाराज होकर ईरान ने ओमान की खाड़ी से गुजर रहे एक इस्राइली जहाज पर कब्जा कर लिया था। इस जहाज पर मौजूद क्रू में 17 भारतीय थे, जिनमें से एक महिला क्रू सदस्य एन टेसा जोसेफ की सुरक्षित वापसी के बाद अब क्रू के 16 सदस्य ईरान के कब्जे में हैं। बीते दिनों ईरान ने इस्राइल पर जबरदस्त हवाई हमला भी किया। हालांकि इस हमले में इस्राइल को खास नुकसान नहीं हुआ और उसकी हवाई सुरक्षा व्यवस्था ने अधिकतर हमलों को नाकाम कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई है। अब खबर आ रही हैं कि इस्राइल ने ईरान पर हवाई हमला किया है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईरान के एयरपोर्ट्स पर धमाकों की आवाज सुनी गई है।