#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करना पड़ा महंगा, खाते से निकल गए 64 लाख

1694

भारत में हर दिन नए-नए तरीके से फ्रॉड किए जा रहे हैं। कभी निवेश के नाम पर तो कभी कस्टमर केयर के नाम पर। अब फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया है। एक शख्स को ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करना इतना महंगा पड़ा है कि जिसके बारे में उसने कभी सोचा नहीं होगा। शख्स को 64 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ऑनलाइन फ्रॉड का यह ताजा मामला विशालाक्षी नगर (विशाखापत्तनम) का है और यह फ्रॉड व्हाट्सएप के जरिए किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित Stock Exchange नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में मेंबर था और उसको उसी ग्रुप से स्टॉक मार्केट में सर्टिफिकेशन और ट्रेनिंग की क्लास के लिए एक अन्य ग्रुप में एड किया गया। इस दौरान पीड़ित से सिक्योरिटी के नाम पर पैसे मांगे गए और निवेश भी यह करके कराया गया कि दोगुना रिटर्न मिलेगा। करीब 64 लाख रुपये निवेश करने के बाद पीड़ित को महसूस किया है उसके साथ ठगी हो गई। इसके बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत की है। हर दिन सरकार तमाम चैनल के जरिए लोगों को स्कैम के बारे में आगाह कर रही है लेकिन लोग हैं कि सुन नहीं रहे। पहले कम पढ़े लोग स्कैम के शिकार होते थे, लेकिन ऑनलाइन दुनिया में पढ़े लिख ही शिकार हो रहे हैं। सरकार बार-बार कह रही है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और किसी एप को फोन में डाउनलोड ना करें। पैसे निवेश करने की गलती ना करें, लेकिन लोग सरकार की बातों को अनसुना कर रहे हैं और फिर स्कैम के शिकार हो रहे हैं।