इन दिनों अक्सर ही ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में टेलीविजन के मशहूर सीरियल ‘नागिन 6’ फेम अभिनेत्री महक चहलभी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। अभिनेत्री के साथ ऑनलाइन कोरियर सेवा लेने के दौरान ठगी हुई है। महक चहल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। दरअसल, अभिनेत्री महक चहल को गुरुग्राम में एक पार्सल भेजना था, जिसके लिए उन्होंने 12 जुलाई को ऑनलाइन कोरियर भेजने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया था। महक ने बताया, ‘मैंने गुरुग्राम में एक कोरियर भेजने के लिए ऑनलाइन कोरियर भेजने की सेवा के बारे में सर्च किया था। इसके बाद मेरे पास एक व्यक्ति का कॉल आया और उसने कहा कि वह एक बड़ी कोरियर कंपनी से बात कर रहा है। उस व्यक्ति के बताए अनुसार में साइट पर गई और 10 रुपये में रजिस्ट्रेशन किया। साइट से ही कोरियर के लिए पेमेंट करना था।’
इसके बाद महक ने बताया कि उस व्यक्ति ने उनसे लेनदेन के बारे में पूछा तो उन्होंने गूगल पे बताया, लेकिन पेमेंट नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया और बताया गया कि इस पर 20 सेकेंड में ओटीपी आएगा और पेमेंट हो जाएगी। लेकिन जैसे ही लिंक आया तो उनके खाते से 49000 रुपये निकल गए। महक को जैसी ही ठगी का एहसास हुआ उन्होंने अपने सारे कार्ड और खाते फ्रीज करा दिए। महक चहल की बात करें तो इन दिनों वह एकता कपूर के शो ‘नागिन 6’ में नजर आ रही हैं। शो में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया जा रहा है। वहीं, इससे पहले वह ‘बिग बॉस’ और कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।