#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ऑफलाइन-ऑनलाइन के फेर में फंसे अभिभावक, पहले दिन कहीं 20 तो किसी स्कूल में 137 आवेदन

23

दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन की रेस बृहस्पतिवार को शुरू हो गई। आवेदन प्रक्रिया के पहले दिन ही अभिभावक कई स्कूलों में फॉर्म लेने के लिए समय से पहले ही पहुंच गए। हालांकि, पहले दिन ही वह ऑफलाइन व ऑनलाइन फॉर्म के फेर में फंस गए। वहीं, तीन सौ से अधिक स्कूलों के मानक पता नहीं होने के कारण अभिभावकों को परेशानी हुई। पहले दिन किसी स्कूल में 20 तो किसी स्कूल में 137 तक आवेदन हुए। अधिकतर नामी स्कूलों ने अभिभावकों की सहूलियत के लिए अपनी दाखिला प्रक्रिया को ऑनलाइन ही बनाया है। इस कारण से कई अभिभावकों ने ऑनलाइन ही आवेदन किया। वहीं कई अभिभावकों को यह पता नहीं चल सका कि किस स्कूल में ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रक्रिया है। दक्षिणी दिल्ली में रहने वाली रूबी ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी का दाखिला कराना है। वह कहती हैं कि जानकारी से पता चला है कि अच्छे स्कूल में दाखिले की चाह में ज्यादा से ज्यादा आवेदन करना होगा, इसलिए कम से कम 25 स्कूलों में फॉर्म भरने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने जिन स्कूलों में दाखिला लेना है उनकी सूची तो बना ली लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि कहां ऑफलाइन है और कहां ऑनलाइन है। वह कहती हैं कि शिक्षा निदेशालय को इसकी जानकारी भी अभिभावकों को देनी चाहिए। कामकाजी महिला होने के कारण यह संभव नहीं हो पाता कि 30 से अधिक स्कूलों की वेबसाइट को देखा जाए। वहीं रमा भारद्वाज ने 8-10 स्कूलों में फॉर्म भरने का लक्ष्य रखा है। लेकिन उन्होंने पहले दिन सोच-विचार कर एक से दो स्कूलों में ही आवेदन किया।

1369 स्कूलों ने दाखिला संबंधित मानक किए अपलोड

स्कूलों को अपने दाखिला मानक अंकों के साथ शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया है। कुल 1741 निजी स्कूलों में से अब तक 1369 स्कूलों ने अपने मानक अपलोड कर दिए हैं। जबकि 372 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने मानक अपलोड नहीं किए हैं। इस कारण से अभिभावकों को दाखिला मानकों का पता नहीं चल पा रहा है। निदेशालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि उन मान्यता प्राप्त निजी स्कूल दाखिला प्रक्रिया शुरु नहीं कर सकेंगे जो कि 29 नवंबर तक अपने मानदंड अपलोड नहीं करेंगे। एएसएन स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि उनके यहां आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। पहले दिन उनके यहां करीब 137 ऑनलाइन आवेदन हो गए। मौसम विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल वंदना कपूर ने बताया कि उनके यहां 25 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सतबीर शर्मा ने बताया कि उनके यहां ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम (हाईब्रिड) मोड से आवेदन किया जा सकता है। पहले दिन 32 फॉर्म भरे गए, जबकि 21 ऑनलाइन फॉर्म भरे गए। रोहिणी स्थित माउंट आबू स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने बताया कि हमारे यहां ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में फॉर्म भरा जा सकता है। पहले दिन करीब 100 फॉर्म भरे गए।