भिवंडी । युसुफ मंसूरी
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुड्डू शेख द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद का आयोजन खालिद गुड्डू के पक्ष कार्यालय समद नगर में आज सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया।
भिवंडी शहर में लगभग जब से देश में सी ए ए एनआरसी का सरकार ने ऐलान किया है के पूरे देश में सीए और एनआरसी लागू किया जाएगा तब से पूरे देश में आंदोलन का माहौल बना हुआ है जगह-जगह शाहीन बाग और धरना मोर्चा करके सरकार को यह बताया जा रहा है के देश में कोई भी काला कानून लागू नहीं होने देंगे लगातार प्रदर्शनकारियों की यही मांग है कि सरकार अपने इस फैसले को वापस ले नहीं तो देशभर में आंदोलन होता रहेगा विपक्ष भी लगातार सत्ता धारियों पर निशाना साधने में लगा हुआ है अभी हाल ही में भिवंडी में मोर्चा एनआरसी सी ए ए के खिलाफ एक विशाल मोर्चा निकालकर प्रशासन से मांग की गई और उसके बाद करीब पांच लाख से अधिक की संख्या में धोबी तलाव परशुराम टावरे स्टेडियम में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी जाति धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया और भारी तादाद में महिलाएं बच्चे बूढ़े पुरुष मौजूद थे इस सभा का आयोजन संघर्ष समिति द्वारा किया गया। आपको बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने पार्लमेंट में इस काले कानून के खिलाफ बिल को फाड़ कर अपना विरोध दर्ज कराया था इसी प्रकार लगातार ओवैसी की पार्टी एम आई एम जगह-जगह अनेक राज्यों में अनेक शहरों में कार्य इस तरह के एनआरसी सीए ए एनपीआर के खिलाफ धरना मोर्चा जनसभा का आयोजन करते आ रही है।
आपको बता दें कि गुरुवार की शाम 6:00 बजे से रात 10 बजे तक भिवंडी शहर के परशुराम टावर स्टेडियम में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष खालिद गुड्डू के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जो 27 फरवरी को होना तय है इस जनसभा में पार्टी के अध्यक्ष बैरिस्टर सांसद असदुद्दीन ओवैसी और महाराष्ट्र के अध्यक्ष व सांसद इम्तियाज जलील महाराष्ट्र कार्य अध्यक्ष गफ्फार कादरी विधायक डॉक्टर फारुख शाह धुले विधायक मुफ्ती इस्माईल मालेगाव मुंबई अध्यक्ष फैयाज अहमद शेख ठाणे जिला अध्यक्ष नगरसेवक अयाज मौलवी आदि पार्टी के कई आला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। भिवंडी शहर भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष शेट्टी वह भाजपा द्वारा एम आई एम के अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के भिवंडी में जनसभा का विरोध भाजपा करने की तैयारी में है भाजपा द्वारा जानकारी दी गई है और बताया गया है कि असद ओवैसी को भिवंडी में आने से रोकेंगे भाजपा द्वारा पुलिस से यह भी मांग की गई है कि कार्यक्रम का कोई अनुमति नहीं दी जाए और वह कार्यक्रम को रद्द कर दिया जाए किंतु जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की जगह वह समय पर ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा परवानगी दी गई है या नहीं इसकी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई जानकारी नहीं मिल सकी है एम आई एम के अध्यक्ष खालिद गुड्डू के अनुसार परवानगी मिल गई है और कार्यक्रम वही समय पर वहीं पर होगा और खालिद गुड्डू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई रोक नहीं सकता असद साहब को भिवंडी आने से और खालिद गुड्डू ने भिवंडी शहर के सभी लोगों से यह अपील भी की है के शांतिपूर्वक तरीके से इस जनसभा को कामयाब बनाया जाए और ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोग इस जनसभा में शामिल हो महिलाओं का विशेष तौर पर व्यवस्था की गई है।
ओवैसी साहब को भिवंडी आने से कोई नहीं रोक सकता – खालिद गुड्डू
894