#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘कंपनी और कारोबार के लिए प्रतिबद्ध’, निदेशक मंडल और कर्मचारियों को गौतम सिंघानिया का ईमेल

112

रेमंड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया ने पारिवारिक मसलों के बीच अपने कर्मचारियों और निदेशक मंडल को ईमेल किया। इसमें उन्होंने कंपनी का कामकाज सामान्य ढंग से चलने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालात में कंपनी का काम प्रभावित नहीं होगा, बल्कि सुचारू रूप से पूरी तरह चलता रहेगा। चेयरमैन ने मंड के निदेशक मंडल के सदस्यों और कर्मचारियों को एक आंतरिक मेल भेजा, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की है।  उन्होंने ईमेल के जरिए बताया कि उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में आ रही मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘अपने परिवार की गरिमा बनाए रखना मेरे लिए सबसे ऊपर है।’
मुश्किल दौर में भी चलेगा कामकाज
इसके साथ ही उन्होंने रेमंड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर कंपनी के सुचारू संचालन और इसके कारोबार के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा, ‘इस मुश्किल दौर में भी मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि रेमंड के भीतर सामान्य ढंग से ही कामकाज चल रहा है।’ सिंघानिया ने कारोबार के मोर्चे पर रेमंड के शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया और कहा कि कंपनी के इतिहास में सबसे अच्छी पिछली तिमाही रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी शेयरधारकों के लिए मूल्य निर्माण और वितरण के साथ अपने कर्मचारियों, ग्राहकों और अन्य हितधारकों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध हूं।’  इस बारे में संपर्क किए जाने पर रेमंड के एक प्रवक्ता ने कहा कि सिंघानिया ने यह ईमेल कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों और कर्मचारियों को आंतरिक स्तर पर भेजा है। बता दें कि दंपती की दो संतानें हैं। सिंघानिया ने महीने की शुरुआत में पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा की थी।