#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर की आत्महत्या की कोशिश, इस महिला पर लगाया आरोप

94
टीवी का मशहूर द कपिल शर्मा शो लोगों को हंसाने के लिए जाना जाता है। लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि इस शो के एक कॉमेडियन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। आत्महत्या की कोशिश करने वाले जूनियर आर्टिस्ट का नाम तीर्थानंद राव है। तीर्थानंद राव को द कपिल शर्मा शो में जूनियर नाना पाटेकर के नाम से भी जाना जाता है। तीर्थानंद पहले सोशल मीडिया पर लाइव आए और इसके बाद आत्महत्या की कोशिश की है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आर्टिस्ट को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके जूनियर आर्टिस्ट तीर्थानंद राव ने फेसबुक लाइव के दौरान फिनायल पीने की कोशिश की। तीर्थानंद ने सोशल मीडिया पर लाइव आने के दौरान कहा कि उनकी ऐसी हालत के लिए एक महिला जिम्मेदार है। अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो उनको न्याय मिलना चाहिए। बता दें कि उस महिला के दो बेटियां हैं और तीर्थानंद उसके साथ रिलेशनशिप में हैं।
the kapil sharma show comedian tirthanand rao attempted suicide on facebook live because of this woman

तीर्थानंद ने बताया कि कुछ महीनों पहले उनकी मुलाकात एक महिला से हुई उसकी दो बेटियां हैं। हम लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन साथ रहने के दौरान मुझे बाद में पता चला कि वह महिला प्रोस्टीट्यूशन का काम करती है। मैं उस महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था, लेकिन उसने मुझपर केस कर दिया, मुझे डराया-धमकाया। इस वजह से मैं पिछले लंबे समय से अपने घर नहीं जा सका हूं। मैं फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर था और परेशान हो चुका हूं, यही वजह है कि मैं ऐसा कदम उठाने जा रहा हूं। तीर्थानंद के इस वीडियो की जानकारी मिलने के तुरंत बाद शांति नगर पुलिस चौकी से पुलिस की टीम उनके घर पहुंची, जहां कॉमेडियन बेहोशी की हालत में नजर आए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल एडमिट किया गया है। तीर्थानंद का कहना है कि उस महिला के कारण उनपर 3-4 लाख रुपये का कर्ज है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब तीर्थानंद ने आत्महत्या की कोशिश की है। इससे पहले भी वह एकबार ऐसा कदम उठा चुके हैं।  इससे पहले भी 27 दिसंबर 2021 को उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आर्थिक तंगी की वजह से तीर्थानंद ने तब सुसाइड करने का फैसला लिया था लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता की वजह से उनकी जान बच गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *