बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अभिनेता एक अलग अवतार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर दिया है। रविवार को दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था, जहां अभिनेता को ऑटो से पहुंचता देख हर कोई हैरान रह गया था। अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस घटना के बारे में बताया है। दरअसल, अनुपम खेर की फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ की दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान अभिनेता को उनके ड्राइवर ने गलत जगह छोड़ दिया और ऐसे में समय पर इवेंट में पहुंचने के लिए उन्हें ऑटो रिक्शा में सफर तय करना पड़ा। अभिनेता ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह कनॉट प्लेस में ऑटो से उतरते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वह ऑटो ड्राइवर से हाथ मिलाकर थिएटर की ओर बढ़ते हैं।
करोड़ों की गाड़ी छोड़ ऑटो में सफर करने को मजबूर हुए अनुपम खेर, बोले- कुछ भी हो सकता है
115
семена наложенным платежом почтой недорого семена наложенным платежом почтой недорого .
капельницу коломна от запоя капельницу коломна от запоя .