महाराष्ट्र पुलिस ने एक 27 वर्षीय युवक को अपनी झूठी अपहरण करवाने और घरवालों से फिरौती की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अजय बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान जितेंद्र जोशी के तौर पर की गई है। उन्होंने कहा कि 27 वर्षीय जितेंद्र कर्ज चुकाने के लिए अपने झूठे अपहरण की साजिश कर परिवारवालों से फिरौती की मांग कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, जोशी की पत्नी को एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उसके पति को अपहरण कर लिया गया है। उनसे धमकी के साथ 15 लाख रुपये फिरौती के तौर पर मांगे गए। इसके तुरंत बाद ही जोशी के परिवारवालों ने पुलिस में इस घटना की जानकारी दी। जांच के 12 घंटे बाद जोशी को ढूंढ निकाला गया। जांच के दौरान जोशी ने खुलासा किया कि अपने पिता से पैसे लेने के लिए उसने अपना अपहरण करवाया था। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे फिलहाल तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। ठाणे जिले में गुरुवार सुबह चार लोगों ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर जौहरी के एक कर्मचारी का अपहरण कर लिया। अपहरण के साथ उन्होंने जौहरी के 2.62 करोड़ के आभूषण भी लूट लिए। मुंबई के सियोन पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता हैदराबाद बेस्ड जौहरी के लिए काम करता है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब वह सियोन इलाके में बस का इंतजार कर रहा था, तभी चार लोग एसयूवी में आए और खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उसे गाड़ी के भीतर बैठने को कहा। जब उसने बैठने से इनकार कर दिया तो चारों ने उसे जबड़न गाड़ी में बैठाया। गाड़ी में उन्होंने उसे पीटा और उसके पास से सोने और हीरे के आभूषण लूटने के बाद उसे उसे भिवंडी में सड़क पर छोड़ दिया। सियोन पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है। मुंबई में पांच मंजिला एक इमारत के भूमिगत तल (बेसमेंट) में बुधवार को लगी भीषण आग पर 30 घंटों के बाद शुक्रवार को सुबह काबू पाया जा सका। नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि उपनगर अंधेरी के एसईईपीजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्र) में एक औद्योगिक इलाके में स्थित इमारत में बुधवार देर रात करीब 12 बज कर 15 मिनट पर आग लगी थी, जिस पर शुक्रवार को सुबह छह बजकर लगभग 15 मिनट पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन दो दमकल कर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं। उन्हें मौके पर मौजूद एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
गोवा-मुंबई हाईवे पर एक करोड़ के अवैध मादक पेय-पदार्थ जब्त
महाराष्ट्र आबकारी विभाग की एक टीम ने नवी मुंबई में गोवा से लाए जा रहे अवैध तरीके से एक करोड़ का मादक पदार्थ जब्त किया है। ठाणे के आबकारी विभाग के अधीक्षक निलेश सांगड़े ने कहा कि दोपहर के समय आबकारी विभाग के उड़नदस्ते टीम ने पनवेल में कल्हेगांव के गोवा-मुंबई हाईवे में एक होटल के पास ट्रक का पीछा किया। तलाशी के दौरान ट्रक में आईएमएफएल के 1,557 बक्से मिले, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये होगी। ट्रक में सवार दो लोग जो कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र पुलिस ने नवी मुंबई में एक 27 वर्षीय युवा को छह लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। एक जानकारी के आधार पर नवी मुंबई के एंटी नार्कोटिक सेल ने युवक को पाम बीच सर्विस रोडके पास से गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) ने बताया कि युवक अच्छे परिवार से संबंध रखता है और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा था। आरोपी के पास से पुलिस ने एलएसडी और करीब छह लाख रुपये की अन्य चीजें बरामद की है। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कर्ज न चुका पाने पर रची खुद के अपहरण की साजिश, फिर परिवार वालों से ही मांगी फिरौती; युवक गिरफ्तार
91