कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर में रोक दिया गया। वे इंफाल पहुंचने के बाद राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने हिंसा की आंशका को देखते हुए राहुल के काफिले को रोका। इस बीच कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस पर भाजपा ने पलटवार किया है। पार्टी की ओर संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को किसी ने नहीं रोका। वहां के स्थानीय संगठनों ने राहुल के दौरे का विरोध किया। इनमें कई छात्र संगठन भी हैं। छात्र सड़क पर राहुल से सवाल पूछ रहे थे। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर उनसे सड़क मार्ग की जगह हेलीकॉप्टर के जरिए आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि राहुल जिस जिद के साथ मणिपुर गए हैं, वह ठीक नहीं है। जब हालात ऐसे हों तो जागरूकता जरूरी है। हम एक लोकतंत्र हैं। ऐसे में वे राहुल जाना चाहते थे, इसलिए उन्हें किसी ने रोका नहीं। इस बीच मणिपुर के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राहुल के दौरे को लेकर राज्य में कई जगह उनक विरोध हो रहा है। आज राज्य में जो हालात है उसके लिए कहीं न कहीं कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन ने बीते दिन ही राहुल के दौरे का विरोध किया था। इसकी वजह भी कुछ पुराने मसले हैं। इन सबके बीच राहुल इंफाल पहुंचे। वे चुराचांदपुर जाना चाहते थे। प्रशासन ने राहुल को बताया कि रास्ते में कुछ संगठन आपका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में आपका सड़क मार्ग से जाना ठीक नहीं है। इसलिए आप चॉपर के जरिए वहां जा सकते थे। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद उन्होंने वहां एक चॉपर सर्विस शुरू की थी। ऐसे में राहुल अपनी जिद पर सड़क मार्ग से वहां जाने के लिए पड़े। रास्ते में लोग उनके खिलाफ नारे लगा रहे हैं। उनसे पूछ रहे हैं कि आपकी पुरानी सरकारों ने ऐसे काम क्यों किए, जिसकी वजह से आज ये हालात बने। जब हालात बिगड़ते चले गए तो राहुल ने वापस इंफाल आने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि अगर राहुल पहले ही प्रशासन की बात मान लेते तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। उन्होंने कहा कि 13 जुलाई के बाद से हालात ठीक हो रहे थे। किसी की जान नहीं गई थी। आज सुबह ही एक की जान जाने की खबर है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि राजनीति के जरिए माहौल खराब करने की जरूरत नहीं है। इस संवेदनशील मसले हमें साथ मिलकर ही ठीक करना होगा।
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता को किसी ने नहीं रोका
279