इन दिनों फिल्म ‘कांतारा’ का खूब हल्ला है। मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी ऋषभ शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस जमकर कमाई की है। फिल्म की जबरदस्त मांग को देखते हुए इसे हिंदी भाषा में डब करके हिंदी मार्केट के लिए भी रिलीज किया गया। हालांकि, ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा’ को लेकर कहा था कि वह नहीं चाहते कि बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक बनाया जाए। और…अब ऋषभ शेट्टी ने हिंदी फिल्मों में काम करने से ही इनकार कर दिया है। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ ने कहा है कि वह खुद भी बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहते। गौरतलब है कि ऋषभ शेट्टी कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत से ही इस भाषा की फिल्में की हैं। हालांकि, फिल्म ‘कांतारा’ ने ऋषभ शेट्टी को पैन इंडिया स्टार बना दिया। ‘कांतारा’ की चर्चा के साथ-साथ सिनेमा में ऋषभ शेट्टी का भी खूब बोलबाला है। अक्सर देखा जाता है कि क्षेत्रीय कलाकारों की निगाह बॉलीवुड पर टिकी होती है। सफलता मिलते ही वे हिंदी फिल्म में एंट्री करना चाहते हैं, मगर इस मामले में ऋषभ शेट्टी ने मना कर दिया है। हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान बॉलीवुड में काम करने को लेकर ऋषभ शेट्टी ने कहा, ‘मैं कन्नड़ फिल्में करना चाहता हूं। मुझे कन्नडिगा होने पर गर्व है। यह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और कन्नड़ के लोगों की बदौलत ही हो सका है कि मैं आज इस मुकाम पर हूं। सिर्फ इसलिए कि एक फिल्म हिट हो जाती है, मेरा परिवार और दोस्त नहीं बदल जाएंगे। मेरी आत्मा कन्नड़ सिनेमा में ही बसती है।’ बता दें कि ऋषभ शेट्टी ऐसे इकलौते साउथ स्टार नहीं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में रुचि नहीं दिखाई। उनसे पहले दक्षिण के और भी सितारे बॉलीवुड में काम करने का ऑफर ठुकरा चुके हैं। इनमें ‘केजीएफ’ स्टार यश और तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू का भी नाम शामिल है। एक बातचीत के दौरान महेश बाबू ने तो यह तक कह दिया था कि ‘बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता’।
बताई थी हिंदी फिल्मों के न चलने की वजह
आपको बता दें कि इससे पहले ऋषभ शेट्टी ने एक बातचीत के दौरान यह भी कहा था कि बॉलीवुड की फिल्में लगातार क्यों फ्लॉप हो रही हैं! उन्होंने कहा था, ‘अब बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पर पश्चिम का ज्यादा प्रभाव है। वो वहीं की चीजें और हॉलीवुड को यहां लाने की कोशिश कर रहे हैं। मेकर्स को यह बात ध्यान रखनी होगी कि वो फिल्में दर्शकों के लिए बना रहे हैं, अपने लिए नहीं। मेकर्स को ऐसी कहानियां पेश करनी होंगी, जिनसे दर्शक खुद को जोड़ सकें।’ बात कांतारा की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी। 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने ही किया है और अभिनय भी उन्होंने ही किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अब तक 274.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
[url=https://nevesrubenar.biz]nevesrubenar.biz[/url]
last news about neves rubenar
http://www.nevesrubenar.biz