भिवंडी।एम हुसेन।नये ठाणे के रूप में उदय होने वाले काल्हेर ग्रामपंचायत सीमांतर्गत कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए तथा क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के लिए काल्हेर ग्रामपंचायत कार्यक्षेत्र में नागरिकों का घरो घर निशुल्क आरोग्य जांच अभियान शुरू किया गया है ।काल्हेर ग्रामपंचायत ने कोरोना महामारी के समय में नागरिकों के आरोग्य की विशेष रूप से चिंता करते हुए अच्छे उपक्रम की शुरुआत की है। उक्त अभियानांतर्गत विशेषज्ञ डाॅक्टर व आरोग्य विभाग के कर्मचारियों ने नागरिकों की घरोघर जाकर आरोग्य की जांच करके ग्रामपंचायत द्वारा निशुल्क औषध वितरण किया जा रहा है।जिसका नागरिकों ने भी ग्रामपंचायत के इस लोकोपयोगी उपक्रम को उत्साही प्रतिसाद दिया है।उक्त आरोग्य जांच उपक्रम को सफल बनाने के लिए सरपंच लडक्या पाटील,उपसरपंच नंदा महेंद्र भोकरे,पूर्व सरपंच श्रीधर पाटील,एड.समीर पाटील, मंगेश माली,हरेश जोशी,स्नेहा देवेंद्र पाटील,छंदा संदीप पाटील,हेमांगी संतोष म्हात्रे,दीपिका दिकेश तरे आदिल सहित आरोग्य विभाग के डाॅक्टर,आशा वर्कर तथा ग्रामपंचायत पदाधिकारी व कर्मचारियों ने हरसंभव अथक प्रयास किया है।
काल्हेर ग्रामपंचायत द्वारा नागरिकों के आरोग्य की निशुल्क जांच कर औषधि वितरित
680