#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

किराए में अंतर का विवाद ही आधारहीन है, सच्चाई कुछ और है जिस पर किसी का ध्यान नहीं

16

कैब एग्रीगेटर्स Ola-Uber के किराए में अंतर को लेकर लंबे समय से विवाद हो रहा है, लेकिन अब इस विवाद ने एक नया रूप ले लिया है। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) के जरिए गुरुवार को कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को अलग-अलग मूल्य निर्धारण को लेकर नोटिस जारी किया। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने अलग-अलग मोबाइलों, यानी एंड्रॉयड और/या आईफोन पर अलग-अलग कीमतों के दावों के बाद सोशल मीडिया एक्स पर यह बात साझा की। दरअसल Ola-Uber में किराया तय करने का कोई तय पैमाना नहीं है। एक ही जगह का अलग-अलग किराया फोन के मॉडल पर निर्भर करता है या नहीं, यह जांच का विषय है लेकिन यह बात पर जरूर निर्भर करता है कि ग्राहक कितना पुराना है। इसके अलावा कई बार Ola-Uber अपने ग्राहकों को प्रमोशनल ऑफर देती हैं जो ऑटोमैटिक किराए में अप्लाई हो जाते हैं और किराया कम हो जाता है। ऊपर की तस्वीर को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि दोनों में किराया अलग-अलग है, लेकिन ध्यान से देखेंगे तो एंड्रॉयड वाले यूजर को 25% प्रोमो ऑफर मिला है लेकिन आईफोन को नहीं मिला है। इसके अलावा किराया यूजर की रेटिंग पर भी निर्भर करता है। यदि आप बार-बार कैब कैंसिल करते हैं तो आपके लिए किराया अधिक हो सकता है। आपने ध्यान दिया होगा कि गूगल पे पर नए यूजर्स को कैशबैक मिलता है लेकिन पुराने यूजर्स को जो कैशबैक मिलते हैं वो किसी काम के नहीं होते हैं। इसमें एक स्क्रीनशॉट आईफोन 16 प्रो मैक्स का है जिसमें अमर उजाला के नोएडा ऑफिस से करावल नगर दिल्ली का किराया 470 रुपये दिखा रहा है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस24 पर किराया 472 रुपये है, जबकि दावे के अनुसार आईफोन वाले यूजर्स को किराया अधिक दिखाना चाहिए, क्योंकि दावा यही किया जा रहा है कि महंगे फोन में किराया अधिक और सस्ते में कम दिखाया जा रहा है, लेकिन हमारे फैक्ट चेक में यह गलत साबित हुआ। हमने एक ही समय पर दो अलग-अलग आईफोन में एक ही जगह का किराया चेक किया तो दोनों किराए में अंतर था। इससे साबित होता है कि किराया फोन के मॉडल से नहीं, बल्कि ग्राहकों की विश्वसनीयता और प्रो ऑफर पर निर्भर है।