मुंबई
कुर्ला स्थित तिलक नगर के एक इमारत में लगी भीषण आग की घटना में कुलियों और टैक्सी वालों ने कमाल की जाबांजी दिखाई है। उन्होंने जलती हुई इमारत से फंसे लोगों की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। इसके साथ ही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने भी बड़ी ही सावधानी और रोमांचक तरीके से निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कि आग की चपेट में आई इस इमारत में ३३ निवासी फंसे हुए थे।मिली जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस के निकट स्थित रेल व्यूू इमारत में दोपहर करीब २.४५ बजे आग की लपटें उठने लगीं। यहां मौजूद वायरिंग, शटरों, घरों के लकड़ी के दरवाजे, कपड़ों और सामानों में आग लगने से धुएं का प्रचंड गुबार उठने लगा। यह धुआं ११वीं मंजिल पर पहुंचने से लोगों में घबराहट पैâल गई। इससे घबराए कई लोग इमारत से नीचे आ गए, जबकि आग और धुंए से बचने के लिए कुछ लोगों ने खिड़की और छज्जे का सहारा लिया। वहीं कुछ लोग ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए थे। इस बीच तिलक नगर टर्मिनस पर कुली का काम करनेवाले गुड्डू निषाद अपने अन्य साथियों, हमाल और टैक्सी वालों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गया और अपने साथियों के साथ इमारत में फंसे लोगों को वो रस्सी के सहारे नीचे उतारने लगा। उसके इस प्रयास से कई लोगों की जान बचाई जा सकी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के जवानों ने इसे लेवल २ की आग घोषित कर दिया। साथ ही बिना देर किए जवान राहत व बचाव कार्य में जुट गए। अग्निशमन दल के जवानों ने सीढ़ी और रस्सी की सहायता से ३३ लोगों की जान बचाई। इससे बड़ा हादसा टल गया।दमकल विभाग के प्रमुख हेमंत परब ने बताया कि मौके पर दमकल विभाग के आठ फायर इंजन, पांच जंबो वाटर टैंकर आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किए गए। करीब सवा दो घंटे के अथक प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया गया। इस बीच पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर, पूर्व नगरसेवक अनिल कोकील ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि धुएं की चपेट में आयी अंजली आंध्रे, नीना आंध्रे, ऋतुजा पोहक, वैâलाश आंध्रे और सचिन आंध्रे का दम घुटने लगा। इसके चलते उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत स्थिर है।
कुर्ला में कुलियों ने दिखाई कमाल की जांबाजी! … जलती इमारत से बचाई लोगों की जान
152