#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कुर्ला में कुलियों ने दिखाई कमाल की जांबाजी! … जलती इमारत से बचाई लोगों की जान

152

 मुंबई
कुर्ला स्थित तिलक नगर के एक इमारत में लगी भीषण आग की घटना में कुलियों और टैक्सी वालों ने कमाल की जाबांजी दिखाई है। उन्होंने जलती हुई इमारत से फंसे लोगों की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। इसके साथ ही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने भी बड़ी ही सावधानी और रोमांचक तरीके से निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कि आग की चपेट में आई इस इमारत में ३३ निवासी फंसे हुए थे।मिली जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस के निकट स्थित रेल व्यूू इमारत में दोपहर करीब २.४५ बजे आग की लपटें उठने लगीं। यहां मौजूद वायरिंग, शटरों, घरों के लकड़ी के दरवाजे, कपड़ों और सामानों में आग लगने से धुएं का प्रचंड गुबार उठने लगा। यह धुआं ११वीं मंजिल पर पहुंचने से लोगों में घबराहट पैâल गई। इससे घबराए कई लोग इमारत से नीचे आ गए, जबकि आग और धुंए से बचने के लिए कुछ लोगों ने खिड़की और छज्जे का सहारा लिया। वहीं कुछ लोग ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए थे। इस बीच तिलक नगर टर्मिनस पर कुली का काम करनेवाले गुड्डू निषाद अपने अन्य साथियों, हमाल और टैक्सी वालों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गया और अपने साथियों के साथ इमारत में फंसे लोगों को वो रस्सी के सहारे नीचे उतारने लगा। उसके इस प्रयास से कई लोगों की जान बचाई जा सकी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के जवानों ने इसे लेवल २ की आग घोषित कर दिया। साथ ही बिना देर किए जवान राहत व बचाव कार्य में जुट गए। अग्निशमन दल के जवानों ने सीढ़ी और रस्सी की सहायता से ३३ लोगों की जान बचाई। इससे बड़ा हादसा टल गया।दमकल विभाग के प्रमुख हेमंत परब ने बताया कि मौके पर दमकल विभाग के आठ फायर इंजन, पांच जंबो वाटर टैंकर आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किए गए। करीब सवा दो घंटे के अथक प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया गया। इस बीच पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर, पूर्व नगरसेवक अनिल कोकील ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि धुएं की चपेट में आयी अंजली आंध्रे, नीना आंध्रे, ऋतुजा पोहक, वैâलाश आंध्रे और सचिन आंध्रे का दम घुटने लगा। इसके चलते उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *