#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

केकेआर के इस खिलाड़ी से प्रभावित हुए क्रिकेट के भगवान, तारीफ के पुल बांधे

335

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर कभी भी किसी उम्दा खिलाड़ी की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं। सचिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की अंतिम ओवर में की गई शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए। सचिन ने मैच के अहम प्वाइंट पर आकर यॉर्कर फेंकने के बजाए धीमी गेंद डालने पर हर्षित की सराहना की। सचिन ने साथ ही सनराइजर्स के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की भी तारीफ की जो टीम को मैच जिताने के करीब पहुंच गए थे। कोलकाता ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में हैदराबाद क्लासेन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत जीत की दहलीज तक पहुंच गया था। हैदराबाद को अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे और लग रहा था कि क्लासेन टीम को मैच जीता देंगें, लेकिन हर्षित ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लासेन को आउट कर हैदराबाद की उम्मीद तोड़ दी। कोलकाता ने इस मैच में हैदराबाद को चार रन से हराया और आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। केकेआर और हैदराबाद के बीच शनिवार को ईडन गार्डेंस में खेले गए मैच के बाद सचिन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, हमें इस मैच में दो शानदार पारियां देखने मिली। पहले फिल सॉल्ट ने अगुआई करते हुए मोर्चा संभाला और फिर रसेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सुनिश्चित किया कि टीम लक्ष्य तक पहुंच जाए। हालांकि केकेआर के गेंदबाज हर्षित ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच को केकेआर के पक्ष में समाप्त कराया। हर्षित ने मैच के अहम मौके पर क्लासेन को यॉर्कर डालने के बजाए धीमी गेंद फेंकने का विकल्प चुना। हर्षित ने इस तरह अपनी रणनीति से क्लासेन को आश्चर्यचकित कर दिया। शानदार।
शर्मनाक व्यवहार के कारण हर्षित पर लगा जुर्माना
हर्षित ने भले ही अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, लेकिन मैदान पर वह जोश में अपना आपा खो बैठे थे। उन्होंने मयंक अग्रवाल का विकेट लेने के बाद उनके सामने आकर फ्लाइंग किस दी। उनकी यह हरकत मयंक को पसंद नहीं आई। हालांकि मयंक ने हर्षित से कुछ नहीं कहा, लेकिन आईपीएल ने इस व्यवहार के लिए हर्षित पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया।