•काशीमीरा यातायात पुलिस युनिट को 300 रेनकोट उपलब्ध कराए
गणेश पाण्डेंय। भाईदंर
कैंसर कंट्रोल मिशन संस्था द्वारा रेनकोट वितरण समारोह कार्यक्रम किया गया। काशिमीरा यातायात नियंत्रण यूनिट के निरीक्षक देवीदास हंडोरे, प्रधान आरक्षक शदत्तात्रय शेंडे एवं अन्य पुलिस सहयोगियों की उपस्थिति में 300 रेनकोट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इनमें 200 ट्रैफिक पुलिस के लिए और 100 वार्डन के लिए यह सुविधा उपलब्ध किया गया। यह कार्यक्रम 3 जुलाई 2024 को सुबह 11.00 बजे काशिमीरा ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट, मीरा भायंदर, ठाणे, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था।
कैंसर कंट्रोल मिशन के कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से इसे विधिवत पूरा किया गया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिफ निरीक्षक देवीदास हंडोरे ने उक्त संस्थान की प्रशंसा की और कैंसर कंट्रोल मिशन के सभी कर्मचारी
तथा कैंसर कंट्रोल मिशन के समस्त स्टाफ के कार्यों एवं पुष्पेंद्र कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियानों की सराहना की। कैंसर नियंत्रण मिशन की स्थापना बचपन के कैंसर के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करना। सभी कैंसर कंट्रोल मिशन कर्मी, पुलिस कर्मचारियों की तरह, समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए बाल कैंसर रोगियों को राहत, शिक्षा, जागरूकता और सहायता प्रदान करते हैं। इलाज के लिए हमेशा तैयार रहने वाला यह संस्थान बाल कैंसर रोगियों के सफल उपचार एवं शिक्षा के उद्देश्य से कैंसर कंट्रोल मिशन अभियान के सभी कर्मचारी 2009 से लगातार कार्य कर रहा है।