भारतीय टीम के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की। हालांकि, वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में खेलते रहेंगे। रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी का जलवा जारी रहेगा, लेकिन अब वह आईपीएल समेत कई अन्य घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नहीं दिखेंगे। ऋषि ने भारत के लिए चार मैच खेले हैं। इसमें एक टी20 और तीन वनडे मैच शामिल है। उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला। ऋषि ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं और विकेट लिए हैं। उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में हिमाचल प्रदेश ने 2021/22 में विजय हजारे ट्रॉफी भी जीती थी।
‘कोई अफसोस नहीं…’, ऑलराउंडर ऋषि धवन ने सीमित ओवर के क्रिकेट से लिया संन्यास
6