कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह हरियाणा के पानीपत से करनाल पहुंची। इस दौरान ट्विटर पर यात्रा की उनकी एक तस्वीर पर हंगामा शुरू हो गया। तस्वीर में राहुल गांधी के साथ में एक बच्चा दिख रहा है।भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने उनकी इस तस्वीर को बेशर्म करार दिया है। बग्गा ने ट्वीट कर कहा है कि चार डिग्री तापमान में राजनीति के लिए एक बच्चे को कपड़े उतार के घुमाना एक बेशर्म ही कर सकता है। बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। भीषण ठंड में टी-शर्ट पहनकर यात्रा को लेकर भी विपक्ष के नेता उन पर निशाना साध रहे हैं। यात्रा ने जब यूपी से हरियाणा में प्रवेश किया तो इसमें रामपुर के भी कई कांग्रेसी शामिल हुए। इस यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा नन्हा कांग्रेसी सलाउर्रहमान खां। रामपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुतीउर्रहमान खां बब्लू का 11 साल का बेटा सलाउर्रहमान भी अपने पिता के साथ यात्रा में शामिल हो गया था। सलाउर्रहमान खां ने यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी का अभिवादन किया तो उन्होंने उसको टाफी दी। राहुल गांधी के हाथों से टॉफी प्राप्त करके सलाउर्रहमान काफी गदगद है। उसका कहना है कि वह बड़ा होकर राहुल गांधी की तरह बनना चाहेगा। सलाउर्रहमान का कहना है कि राहुल गांधी ने उसको जो प्यार और उपहार दिया उसको वो हमेशा याद रखेगा। हालांकि की पिता की तबीयत खराब होने के बाद सलाउर्रमान राहुल गांधी के साथ यात्रा में आगे नहीं जा सका। सलाउर्रहमान के पिता मुतीउर्रहमान को दिल्ली को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह उनकी देखभाल कर रहा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह एक वैचारिक यात्रा है, जिसका मुख्य चेहरा राहुल गांधी हैं। यह किसी एक व्यक्ति की यात्रा नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर पैदल मार्च, जो वर्तमान में हरियाणा के करनाल से होकर गुजर रहा है, चुनावी यात्रा नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि गांधी ने यात्रा में तीन बड़े मुद्दों को उठाया है, अर्थात आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक सत्तावाद।
‘कोई बेशर्म ही’…राहुल के साथ शर्टलेस बच्चे की तस्वीर पर BJP नेता का ट्वीट, गरमाई राजनीति
180