ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर पूरा विश्व सतर्क है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में भी इस बात को लेकर चिंता जाहिर की गई है. संपादकीय में लिखा गया है, वर्तमान परिस्थिति बहुत कठिन है, इसमें कोई शंका नहीं. कोरोना नामक एक वायरस ने दुनिया भर में हाहाकार मचाया हुआ है. जीवन संबंधी इतनी असुरक्षा किसी ने कभी महसूस नहीं की होगी. ये सब कम हो रहा है लेकिन अब कोरोना के नए वायरस ने अवतार लिया है. यह वायरस पहले के वायरस की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक है इसलिए खुद को संभाल रही दुनिया फिर से भयभीत हो गई है.
संपादकीय में आगे लिखा गया है, एक समय ग्रेट ब्रिटेन ने दुनिया भर में राज किया. ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्य कभी ढलता नहीं था, ऐसा गर्व के साथ कहा जाता है. उसी ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रामक होकर नए अवतार में सामने आया, जिसके बाद सारी दुनिया ने मानो ब्रिटेन का बहिष्कार ही कर दिया है. ब्रिटेन से आनेवाले हवाई जहाजों पर रोक लगा दी गई है. ब्रिटेन से आनेवाले हर यात्री को क्वारनटीन किया जाएगा.
ब्रिटेन के वायरस का खौफ इतना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इस कारण मुंबई-ठाणे-पुणे जैसे शहरों को फिर से बड़ा आर्थिक झटका झेलना होगा. लेकिन सावधानी बरतते हुए कड़े कदम उठाने ही होंगे. मुख्यमंत्री ने रविवार को जनता से संवाद किया और नाइट कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं होने की बात कही. लेकिन ब्रिटेन जैसे देश की भयंकर हालत को देखते हुए महाराष्ट्र ने सावधानी बरतते हुए यह कदम उठाया है.
ब्रिटेन में सामने आया यह नया वायरस तेजी से फैल रहा है. इसलिए ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देशों ने फिर से लॉकडाउन शुरू किया है. स्पेन, डेनमार्क और नीदरलैंड जैसे देशों में चिंता का माहौल है. ब्रिटिश कोरोना इटली में भी पहुंच चुका है. हमारे देश के स्वास्थ्यमंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार नए वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है. देश सतर्क है.
इस दौरान ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैकॉक कहते हैं कि नया कोरोना वायरस पहले वायरस की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक है और तेजी से हमला करता है. उसकी संक्रामक क्षमता पहले के वायरस की अपेक्षा 75 प्रतिशत ज्यादा है. यह जानकारी चौंकानेवाली है. इसलिए हिंदुस्तान के स्वास्थ्य मंत्री कुछ भी कहते हों तो चिंता करनी ही पड़ेगी.