भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ड्रॉ होने की कगार पर पहुंच चुका है। अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में अब सिर्फ एक दिन का खेल बचा है और अभी दोनों टीमों की दूसरी पारी बची हुई है। ऐसे में यह मैच ड्रॉ होने की संभावना बहुत ज्यादा है। अगर भारतीय गेंदबाज पांचवें दिन की पिच में कमाल करते हैं और ऑस्ट्रेलिया को बेहद छोटे स्कोर पर आउट कर देते हैं तो भारतीय टीम यह मैच जीत सकती है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरून ग्रीन के 114 रन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल के 128, विराट कोहली के 186 और अक्षर पटेल के 79 रन के चलते भारत ने 571 रन का स्कोर खड़ा किया। नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट लिए। पहली पारी के आधार पर भारत को 91 रन की बढ़त मिली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए तीन रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। हेड 32 और लाबुशेन तीन रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन ख्वाजा जमे रहे। उन्होंने 38 रन बनाने वाले स्मिथ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रखी। इसके बाद हैंड्सकॉम्ब 17 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कैमरून ग्रीन के सात ख्वाजा ने 208 रन की साझेदारी कर कंगारू टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। ग्रीन 114 और ख्वाजा 180 रन बनाकर आउट हुए। अंत में नाथन लियोन ने 34 और टॉड मर्फी ने 41 रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 480 रन तक पहुंचा दिया। भारत के लिए अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन 36 रन बनाए। तीसरे दिन रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पुजारा भी 42 रन पर पवेलियन लौट गए, लेकिन गिल दूसरे छोर पर रन बनाते रहे। वह 128 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर संभलकर बल्लेबाजी की। दूसरे छोर पर जडेजा 28 और भरत 44 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कोहली सभी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते रहे। अक्षर पटेल के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 162 रन की रिकॉर्ड साझेदारी (छठे विकेट के लिए भारतीय बल्लेबाजों द्वारा दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी) की और बाजी पलट दी। इन दोनों ने पहली पारी में भारत का स्कोर 555 रन तक पहुंचाया। इसके बाद अक्षर 79 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर के आउट होने के बाद अश्विन सात रन बनाकर आउट हुए। उमेश दूसरा रन नहीं भाग पाए और कोई गेंद खेले बिना रन आउट हो गए। तेजी से रन बनाने के चक्कर में कोहली भी 186 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और भारत की पारी 571 रन पर खत्म हो गई। पहली पारी में भारत ने 91 रन की बढ़त ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए तीन रन बना लिए हैं। तीनों रन ट्रेविस हेड के बल्ले से आए हैं। उनके साथ नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुह्नमैन क्रीज पर हैं। अब भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को छोटे से छोटे स्कोर पर समेटने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे दिन बल्लेबाजी कर मैच ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी।