टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से है। यह मैच गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। इंग्लैंड की टीम ग्रुप वन में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, टीम इंडिया ग्रुप दो में पहले स्थान पर रही थी। इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल में सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली होंगे। उन्होंने इस विश्व कप में खूब रन बनाए हैं। ऐसे में इंग्लैंड को उनके बल्ले पर अंकुश लगाना होगा। इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंर मोईन अली ने कहा है कि उनकी टीम ने कोहली को लेकर खास प्लान तैयार किया है। मोईन ने बताया कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो से सीखा है कि नॉकआउट में कैसे खेला जाता है। उन्होंने कहा- चेन्नई सुपर किंग्स में रहते हुए मैंने काफी कुछ सीखा है। मैंने सीखा कि कैसे सीनियर खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों को तैयार करते हैं। नॉकआउट जैसे बड़े मुकाबलों में इससे मदद मिलती है। मोईन ने यह भी बताया कि उनकी टीम सेमीफाइनल में कोहली को रोकने के लिए क्या प्लान बना रही है। उन्होंने कहा- हमने रन रोकने और विकेट के लिए दबाव बनाने का प्लान बनाया है। मोईन विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर से तीन सीजन खेल चुके हैं। इंग्लैंड में मौजूद क्रिस जॉर्डन, डेविड विली और आदिल रशीद कोहली को टी20 में दो-दो बार आउट कर चुके हैं। वहीं, मोईन ने कोहली को टी20 में एक बार आउट कर चुके।
कोहली के लिए इंग्लैंड ने बनाया खास प्लान! मोईन अली बोले- धोनी से सीखा विराट को रोकने का तरीका
115