आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म का खामियाजा विराट कोहली को आगामी दक्षिण अफ्रीकी सीरीज में भुगतना पड़ सकता है। चेतन शर्मा के नेतृत्व में भारतीय चयन समिति कोहली को दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज से आराम दे सकती है। इससे पहले चयनकर्ता कोहली से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत करेंगे। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
सिलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में कहा कि सभी खिलाड़ी इस तरह के बुरे फेज से गुजरते हैं। कोहली भी इससे उबर जाएंगे यह तय है, लेकिन एक चयनकर्ता के तौर पर हमें टीम के बारे में पहले सोचना है। हम उनसे बातचीत करेंगे कि अगर उन्हें कोई ब्रेक की आवश्यकता है, या फिर वह अपने बुरे दौर से लड़ना जारी रखेंगे। कोहली पहले ही इस सीजन में तीन बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं।
सिलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में कहा कि सभी खिलाड़ी इस तरह के बुरे फेज से गुजरते हैं। कोहली भी इससे उबर जाएंगे यह तय है, लेकिन एक चयनकर्ता के तौर पर हमें टीम के बारे में पहले सोचना है। हम उनसे बातचीत करेंगे कि अगर उन्हें कोई ब्रेक की आवश्यकता है, या फिर वह अपने बुरे दौर से लड़ना जारी रखेंगे। कोहली पहले ही इस सीजन में तीन बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं।
कोहली से बातचीत के अलावा चयनकर्ता उनसे उनके भविष्य को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं। कोहली अब किसी भी फॉर्मेट के कप्तान भी नहीं रहे हैं, ऐसे में फैसला उनके खिलाफ भी जा सकता है। बीसीसीआई पहले ही चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म की वजह से राष्ट्रीय टीम से ड्रॉप किया जा चुका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट को शतक लगाए 100 से ज्यादा पारियां बीत चुकी हैं।
चयनकर्ताओं को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप का भी ध्यान रखना है। ऐसे में कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह बनाने को लेकर बेताब हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम के लिए दावा ठोक चुके हैं।
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। नौ जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीरीज की शुरुआत होगी और पांचवां मैच 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच 26 जून और दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा। दोनों मैच डबलिन में खेले जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट, तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।